अब नहीं होगा पेटलावद जैसा कांड, सरकार ने बनाई कमेटी

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भविष्य में पेटलावद और बालाघाट के खैरी कांड जैसे मामले न हों इसके लिए सरकार एक कमेटी बनाने जा रही है। इसकी जानकारी गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में दी। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में ऐलान किया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह विभाग की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जा रही है। इसमें एक एडीजीपी, दो कलेक्टर एवं दो एसपी सदस्य होंगे। यह कमेटी तीन माह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा अब वल्लभ भवन स्थित गृह मंत्रालय में पटाखा फैक्ट्रियों में लाइसेंस की शर्तों का पालन हो रहा है या नहीं इसके लिए भी एक एडीजीपी के प्रभार में 'सेल' गठित किया जाएगा।
राज्य की विधानसभा में इस संबंध में कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने ध्यानाकर्षण की सूचना पेश की थी, जिसके जवाब में गृहमंत्री ने घोषणा की। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सुझाव दिया कि नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पटाखा बनाने के लाइसेंस ही न दिए जाएं। इस पर गृहमंत्री ने कहा कि इस बारे में भी समिति विचार करेगी।
इस दौरान कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि उन्होंने अपने गृह जिले बालाघाट के खैरी गांव में घटना के बाद दौरा किया था। मृतकों की बच्चियों की शिक्षा-दीक्षा सहित उनके घर बसाने का भी प्रबंध किया गया था। उन्होंने कहा कि वहां आज भी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 30 दिवसीय अखंड रामायण चल रही है। गृहमंत्री ने बताया कि हर मृतक के परिवार को 8 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। हालांकि कांग्रेस ने 2 करोड़ रुपए प्रति परिवार देने की मांग की थी।
Created On :   25 July 2017 3:51 PM IST