मिड डे मील में पैकेज्ड फूड परोसने की कोई योजना नहीं : केन्द्र सरकार

no plan to serve packaged food in mid-day meals : Central Government
मिड डे मील में पैकेज्ड फूड परोसने की कोई योजना नहीं : केन्द्र सरकार
मिड डे मील में पैकेज्ड फूड परोसने की कोई योजना नहीं : केन्द्र सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को परोसे जा रहे खाने में फिलहाल पैकेज्ड फूड परोसने की कोई योजना नहीं है। यह बात मानव संसाधन मंत्रालय के राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाह ने गुरुवार को राज्यसभा में कही। उन्होंने कहा, "वर्तमान में मिड डे मील योजना के तहत स्कूलों में परोसे जा रहे ताजा बने खाने के बदले पैकेज्ड फूड परोसने की सरकार की कोई योजना नहीं है।" 

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत छात्र-छात्राओं को परोसा जा रहा खाना केन्द्र सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कभी इसमें पर्याप्त पोषण युक्त सब्जियों की कमी की बात सामने आती है तो कभी इसमें छिपकली मिलने की खबर मिलती है। मिड डे मील योजना के तहत परोसे गए खाने से बच्चों की तबियत खराब होने के भी कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में संभावना थी कि केन्द्र सरकार इस समस्या के समाधान के लिए पैकेज्ड फूड का आइडिया दे सकती है। हालांकि उपेन्द्र कुशवाह के जवाब ने इस संभावना को पूरी तरह खत्म कर दिया है।

इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मई में घोषणा की थी कि सरकार मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करेगी, ताकी बच्चों को अच्छा, साफ-सुथरा और पोषणयुक्त खाना मिल सके।

Created On :   10 Aug 2017 7:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story