अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों को नहीं धोना पड़ेगा नौकरियों से हाथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने गुरुवार को स्पष्ट किया है कि उसने वर्क परमिट के लिए दिए जाने वाले एच वन बी वीजा पर कोई रोक नहीं लगाई है। इस तरह की बात सामने आने के बाद ये खबरें आईं थीं कि अमेरिका में काम कर रहे करीब सात हजार भारतीयों को नौकरी से हाथ धोकर भारत आना पड़ेगा।
भारतीय हाई कमीशन ने इस पूरे मामले पर अमेरिका से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी। गुरुवार को अमेरिकी हाई कमीशन ने इस मामले में पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी और बताया कि पिछले नौ महीने में अमेरिका द्वारा जितने भी एच वन बी वीजा जारी किए हैं उनमें से 70 प्रतिशत केवल भारतीयों को ही जारी किए गए हैं।
एच वन बीवीजा अमेरिकन कंपनियों में काम करने के लिए अन्य विदेशी वर्करों को जारी किया जाता है। डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद अप्रैल 2017 में ट्रंप ने इस वीजा के दुरूपयोग को रोकने के लिए इस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। हाईकमीशन ने यह भी गुरुवार को बताया कि हर साल इस वीजा की डिमांड बढ1 रही है पिछले साल इसकी डमांड में 15 प्रतिशत की बढोतरी हुई थी।
Created On :   14 Sept 2017 11:38 PM IST