लॉकडाउन में भी बाज नहीं आ रहे बदमाश, दिल्ली के गोदाम से लाखों की सुपारी चोरी

No rogue in lockdown, crooks, betel nut stolen from Delhi warehouse
लॉकडाउन में भी बाज नहीं आ रहे बदमाश, दिल्ली के गोदाम से लाखों की सुपारी चोरी
लॉकडाउन में भी बाज नहीं आ रहे बदमाश, दिल्ली के गोदाम से लाखों की सुपारी चोरी

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में दिल्ली पुलिस रोजाना 3 से चार हजार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है। 24 घंटे दिल्ली के हर गली कूंचे में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। इस सबके बाद भी तमाम इंतजामों को धता बताकर चोरों ने एक गोदाम पर हाथ साफ कर दिया।

मामला बाहरी उत्तरी जिले का है। यहां अलीपुर थाने इलाके में एक गोदाम मालिक ने रविवार को पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि, लॉकडाउन के चलते कई दिन से गोदाम बंद पड़ा है। शनिवार की रात उसे किसी ने खबर की कि, गोदाम के ताले टूटे पड़े हैं।

मौके पर पहुंचकर जब देखा तो पता चला कि गोदाम में मौजूद बोरियों में भरी सुपारी गायब है। चोरी गयी सुपारी की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये के करीब बतायी जा रही है। सोमवार को इस बारे में डीसीपी बाहरी उत्तर जिला गौरव शर्मा ने कहा, इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों के बारे में सुराग हाथ लग गये हैं। जल्दी ही खुलासा हो जायेगा।

Created On :   13 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story