एक घंटे से ज्यादा बोले PM, राफेल डील पर कुछ नहीं कहा : राहुल गांधी

एक घंटे से ज्यादा बोले PM, राफेल डील पर कुछ नहीं कहा : राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। अपने डेढ़ घंटे के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम के भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि "हम सभी प्रधानमंत्री का भाषण सुनना चाहते थे। हमारे उनसे कई सवाल हैं, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। पीएम ने एक घंटे से ज्यादा तक बोला, लेकिन राफेल डील पर कुछ नहीं कहा।" बता दें कि जिस वक्त मोदी लोकसभा में बोल रहे थे, उस वक्त भी कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां "राफेल डील का क्या हुआ?" नारे लगा रहे थे।

राफेल डील में कुछ न कुछ गलत है

पीएम मोदी के भाषण के बाद सदन से बाहर निकलकर राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "पीएम लोकसभा में 1 घंटे से ज्यादा बोले, लेकिन राफेल डील पर कुछ नहीं कहा। राफेल डील में कुछ न कुछ तो गलत हुआ है।" राहुल ने कहा कि "पीएम ने लोकसभा में कैंपेन स्पीच की और कुछ नहीं किया। पीएम ने एक साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसानों की मदद के नाम पर सिर्फ बंबू और मधुमक्खी की बात करते हैं।" राहुल ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री देश के सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं।"

कांग्रेस ने देश के टुकड़े किए, पटेल पीएम होते तो कश्मीर हमारा होता : मोदी

सदन में सिर्फ देश को जवाब दीजिए

राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हर बार भाषण होता है, कांग्रेस के बारे में, कांग्रेस नेताओं के बारे और मोदी जी के बारे में, लेकिन जो सवाल देश के सामने हैं, उनपर कोई जवाब नहीं दे रहा है। रक्षामंत्री जी कह रही हैं कि हम नहीं बताएंगे, ये एक सीक्रेट डील है। पीएम ने 1 घंटे तक भाषण दिया, लेकिन कुछ नहीं कहा।" राहुल ने आगे कहा कि "पीएम ने भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही थी, लेकिन जो लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं पीएम उनको बचा रहे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले वो 70 साल की बात करते थे, लेकिन आज वो देश के पीएम हैं, शायद वो इस बात को भूल गए हैं।" राहुल ने कहा कि "पीएम अपने भाषण में कांग्रेस की बात करते हैं, वो गलत नहीं है, लेकिन वो बातें आप रैलियों में करिए। सदन में सिर्फ देश के सवालों के जवाब दीजिए।"

राहुल ने कहा था- राफेल डील में घोटाला हुआ

इससे पहले मंगलवार को सदन से बाहर निकलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को घोटाला करार दिया था। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "रक्षा मंत्री कह रही हैं कि हम राफेल डील की रकम के बारे में नहीं बताएंगे। इसका क्या मतलब है? इसका एक ही मतलब है कि ये एक घोटाला है और इस डील को बदलने के लिए मोदी जी खुद पेरिस गए थे। पूरा देश इस बात को जानता है।" राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि "पीएम मोदी ने पर्सनली ये डील करवाई है। इसके लिए प्रधानमंत्री खुद पेरिस गए और वहां पर डील में बदलाव किए गए।" इस मामले में राहुल ने केंद्र सरकार से सफाई देने को भी कहा था।


 

Created On :   7 Feb 2018 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story