शिवराज ने पीएम मोदी को बताया सुपर ह्यूमन, कहा- बराबरी नहीं कर सकता
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुपर ह्युमन बताया है। उन्होंने कहा है, "पीएम मोदी की बराबरी कोई नहीं कर सकता। ना ही उनके काम की तुलना किसी से की जा सकती है। वह जितनी मेहनत कर लेते हैं, उतनी मेहनत करना हर किसी के बस की नहीं। वह तो सुपर ह्यूमन हैं, महामानव हैं।"
भोपाल में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने यह बातें कही। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र की राजनीति में जाने की संभावनाओं को भी खारिज किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं तो उन्होंने कहा कि वे वह एमपी की राजनीति में खुश हैं और इससे आगे की नहीं सोचते। सीएम शिवराज ने कहा, "मेरी सांसे सिर्फ मध्य प्रदेश के लिए ही चलेगी। मेरा और मध्य प्रदेश का रिश्ता पानी और मछली की तरह है। पानी के बिना मछली जीवित नहीं रह सकती, ठीक उसी तरह मैं भी मध्य प्रदेश से अलग नहीं रह सकता।"
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने प्रदेश में बिजली, सड़क और पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं को पूरा किया है। महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरु की हैं। किसानों के हित में बड़े फैसले लिए हैं। हमनें जो वादे किए उन्हें पूरा किया।" शिवराज ने कहा, "जनता की उम्मीदों पर सरकार खरा उतरी है और यह विश्वास है कि राज्य की जनता हमारे काम से खुश है और इस बार भी जनता बीजेपी को ही चुनेगी।"
इस दौरान एक जन रैली में पुलिस वाले को थप्पड़ मारने की खबर पर भी शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया। इसके जवाब में शिवराज ने कहा कि उन्होंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा। मीडिया में गलत रिपोर्ट दिखाई गई थी।
Created On :   27 Feb 2018 5:51 PM IST