उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, UP में 82, दिल्ली में 44 मौतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में पिछले हफ्ते ही ठंड से 70 लोगों की मौत हुई थी और अब और 12 लोगों की जान जाने की खबर है। कुल मिलाकर यूपी में कड़ाके की सर्दी की वजह से अब तक 82 लोगों की जान चली गई है। वहीं दिल्ली में 44 मौतें होने के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के बीच ठन गई है। दिल्ली में ठंड से होने वाली मौतों का ठींकरा सीएम केजरीवाल ने एलजी बैजल पर फोड़ा है। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है।
यूपी में अब तक 82 लोगों की जान गई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरप्रदेश में अब तक ठंड से 82 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 70 था। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बेसहारा थे और इनके पास ठंड से बचने का कोई उपाय नहीं है। उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा 28 लोगों और पूर्वांचल में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बरेली में 3, इलाहाबाद में 11 और बाराबंकी में 2 लोगों की मौत हो गई।
झारखंड में भी 5 लोगों की मौत
झारखंड में भी ठंड की वजह से सोमवार को 5 लोगों की मौत होने की खबर है। सोमवार को झारखंड के कांके में 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि शिमला में 3.2 डिग्री और देहरादून में 6 डिग्री रहा। बताया जा रहा है कि झारखंड की राजधानी रांची में 2, जमशेदपुर के पटमदा, धनबाद के सिरसा और देवघर में एक-एक लोगों की जान चली गई है। मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि मंगलवार को भी ऐसी ही ठंड रहेगी।
हरिद्वार में भिखारियों को जेल में डाला
वहीं हरिद्वार में भिखारियों को ठंड से बचाने के लिए पुलिस ने उन्हें जेल में डाल दिया है। खास बात तो ये है कि भिखारियों को जेल में डालने का आदेश डीएम ने ही दिया है। पिछले दिनों ठंड की वजह से हरिद्वार में 3 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद डीएम ने भिखारियों को जेल में डालने का आदेश दिया था, ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके। हरिद्वार में रात के समय पारा 5 डिग्री तक गिर जाता है, जिस कारण डीएम ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वो भिखारियों को जेल में रखे।
अभी ऐसे ही रहेगा ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड का कहर अभी इस तरह ही जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान में ठंड बढ़ सकती है और दिल्ली में भी ठंड का कहर यूंही जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि ठंडी हवाओं के चलने के कारण कोहरा तो छट जाएगा, लेकिन ठंड अभी इस तरह ही रहेगी। इसके साथ ही उत्तर भारत में ठंड अभी कुछ दिन तक कम नहीं होगा। वहीं ठंड से पूरा उत्तरभारत कांप रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर और गिरते पारे से लोग परेशान है। राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पंजाब और हरियाणा में ठंड की वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी ठंड इतनी बढ़ गई है कि बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है।
दिल्ली में 44 मौतों पर CM-LG में जंग
Media reporting 44 deaths of homeless due to cold. Am issuing show cause notice to CEO, DUSIB. Negligible deaths last year. This year, LG appointed a useless officer. LG refuses to consult us before appointing officers. How do we run govt like this?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2018
इसके अलावा दिल्ली में 44 लोगों की मौतों के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के बीच फिर ठन गई है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि "मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठंड से दिल्ली में अब तक 44 बेघरों की मौत हो गई थी। इस मामले में सरकार DSUIB (दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड) के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर रही है।" केजरीवाल ने आगे लिखा कि "इस साल एलजी ने एक बेकार अधिकारी को अपॉइंट किया है। एलजी अधिकारियों को अपॉइंट करने से पहले हमसे सलाह नहीं लेते हैं। ऐसे में हम सरकार कैसे चलाएं?"
Created On :   9 Jan 2018 8:26 AM IST