प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे रिटायर, ट्वीट कर पीएम ने दी जानकारी

Nripendra Misra Quits As Principal Secretary To PM Modi
प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे रिटायर, ट्वीट कर पीएम ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे रिटायर, ट्वीट कर पीएम ने दी जानकारी
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा रिटायर होने जा रहे हैं
  • वह सितंबर के दूसरे हफ्ते में कार्यमुक्त होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा रिटायर होने जा रहे हैं। वह सितंबर के दूसरे हफ्ते में कार्यमुक्त होंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

पीएम मोदी ने कहा, "2019 के चुनाव नतीजे आने के बाद नृपेंद्र मिश्रा जी ने खुद को प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद से सेवामुक्त किए जाने का अनुरोध किया था। तब मैंने उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा, "2014 में जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभाला, तब मेरे लिए दिल्ली भी नई थी और नृपेंद्र मिश्रा जी भी नए थे। लेकिन दिल्ली की शासन-व्यवस्था से वे भली-भांति परिचित थे। उस परिस्थिति में उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दीं।"

पीएम ने कहा, "उस समय उन्होंने न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से मेरी मदद की, बल्कि 5 साल देश को आगे ले जाने में, जनता का विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक साथी के रूप में 5 साल तक हमेशा उन्होंने साथ दिया।"

पीएम ने कहा "अब नृपेंद्र मिश्रा जी के सेवामुक्त होने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। वे अपनी इच्छा के अनुरूप सितंबर के दूसरे हफ्ते से कार्यमुक्त हो जाएंगे। आगे के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

मिश्रा को भारत के सबसे शक्तिशाली ब्यूरोक्रेट में से एक के रूप में देखा जाता है। यूपी कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मिश्रा टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन, टेलिकॉम सेक्रेटरी ऑफ इंडिया सचिव और फर्टिलाइर सेक्रेटरी ऑफ इंडिया भी रह चुके हैं।"

जब उन्होंने पीएम ऑफिस को जॉइन किया, तो उन्हें कैबिनेट रैंक दिया गया था। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नियमों में संशोधन किया गया था ताकि वह रिटायरमेंट के बाद फिर से सरकार गवर्नमेंट को जॉइन कर सकें।

11 जून को, एक बड़ी चुनावी जीत के बाद, पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में मिश्रा को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था।

Created On :   30 Aug 2019 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story