महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, हर जिले में बनेंगे जांच केंद्र

Number of Cancer patients are more  in urban areas of Maharashtra
महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, हर जिले में बनेंगे जांच केंद्र
महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, हर जिले में बनेंगे जांच केंद्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों में कैंसर के मरीज अधिक संख्या में है। महानगरों में एक लाख व्यक्तियों में 90 से 100 लोग कैंसर से ग्रस्त हैं, जबकि छोटे शहरों में इनका आंकड़ा प्रति लाख 60 से 70 है। ग्रामीण इलाकों में स्थिति थोड़ी अच्छी है। राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से राज्य के सभी जिलों में कैंसर जांच केंद्र बनाएगी। सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा दीपक सावंत ने विधानसभा में यह जानकारी दी।

कोल्हापुर जिले में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या पर उठाया सवाल
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उल्हास पाटिल ने कोल्हापुर जिले में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या का सवाल उठाया था। इसके जवाब में डॉ. सावंत ने कहा कि राज्यभर के हर जिला अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से कैंसर जांच केंद्र बनाए जाएंगे। मुंबई के मालवणी (मालाड) में मुफ्त कैंसर जांच केंद्र शुरू किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कैंसर के मरीजों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा ग्रामीण इलाकों में कैंसर मरीजों की संख्या प्रति लाख पर 40 से 50 है।

इंग्लैंड जैसे विकसित देश में मरीजों की संख्या ज्यादा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंग्लैंड जैसे विकसित देश में एक लाख लोगों पर कैंसर के मरीजों की संख्या 300 से 400 है। चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने महिलाओं के सरवाइकल और स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता प्रकट की और महात्मा फुले जीवन आरोग्य योजना के तहत तीसरी और चौथी कीमो थैरेपी को शामिल करने की मांग की। फिलहाल इस योजना के अंतर्गत पहली और दूसरी कीमो थैरेपी की ही सुविधा मिलती है। मंत्री ने कहा कि सरकार इस विषय पर विचार करेगी।

मोटापे से बढ़ रहा स्तन कैंसर
उन्होंने कहा कि महिलाओं में स्तन कैंसर मोटापे की वजह से बढ़ रहा है, जबकि साफ सफाई के अभाव में सरवाइकल कैंसर होता है। उन्होंने कहा कि गोवंडी में 300 फ्लैट की दो इमारतों में कैंसर के मरीजों के रहने की व्यवस्था करने पर सरकार विचार कर रही है। इस दौरान चर्चा के दौरान विधायक अजय चौधरी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में टाटा मेमोरियल अस्पताल आता है। इलाज के दौरान मरीजों को बार-बार अस्पताल आना पड़ता है, ऐसे में वे वापस अपने गांव नहीं जाकर अस्पताल परिसर की फुटपाथों पर डेरा जमा लेते हैं।

सरकार ऐसे मरीजों के निवास का क्या इंतजाम कर रही है? इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने गोवंडी में 300 फ्लैट की दो इमारतों में कैंसर मरीजों के रहने का इंतजाम करने की योजना बनाई है। यहां सस्ती दरों पर मरीजों को अनाज उपलब्ध कराया जाएगा तथा बच्चों के लिए पालनाघर भी होंगे। इसके अलावा वहां डॉक्टर भी तैनात होंगे। फिलहाल इस मामले की फाइल शहरी विकास विभाग के पास पड़ी है। चर्चा में काग्रेंस की प्रणिति शिंदे व भाजपा कि भारती लवेकर आदि ने भाग लिया।

Created On :   26 March 2018 7:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story