बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 पहुंची

Number of corona patients reached 29 in Bihar
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 पहुंची
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 पहुंची

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बीच गुरुवार को पांच लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29 पहुंच गई है।

बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डा़ रागिनी मिश्र ने गुरुवार को बताया कि गुरुवार को राज्य में पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें गोपालंगज के दो तथा सारण, गया और नालंदा से एक-एक मरीज शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक गोपालगंज के दोनों मरीज सऊदी अरब से लौटे बताए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित, मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, जबकि तीन मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बाद में मुंंगेर के पीडित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस मरीज के संपर्क में आने से अब तक 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Created On :   2 April 2020 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story