बिहार विधानसभा चुनाव में बढ़ेगी मतदान केंद्रों की संख्या, 1000 मतदाताओं के लिए 1 केंद्र की तैयारी
- बिहार विधानसभा चुनाव में बढ़ेगी मतदान केंद्रों की संख्या
- 1000 मतदाताओं के लिए 1 केंद्र की तैयारी
पटना, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है। कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण काल में होने वाले इस विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान मतदाताओं के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने की कवायद में चुनाव आयोग भी जुट गया है।
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी भी प्रारंभ कर दी है। राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 33 हजार से ज्यादा नए मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए 1000 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाने की योजना तैयार की गई है। राज्य में फिलहाल 72 हजार से अधिक मतदान केंद्र हैं। सूत्रों का कहना है कि कई मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र भी बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसके लिए जिलों से प्रस्ताव मंगवाए गए हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि राज्य में अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाता की संख्या एक हजार से अधिक है। ऐसी स्थिति में जिस मतदान केंद्र पर एक हजार से अधिक मतदाता हैं, उस केन्द्र को दो भागों में विभक्त किया जाएगा। ऐसा होने पर मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
कई ऐसे मतदान केंद्रों को लेकर समस्या भी उत्पन्न होने की आशंका है, क्योंकि कई मतदान केंद्रों पर दो ही कमरे हैं।
Created On :   3 July 2020 7:00 PM IST