केन्द्र में ताला, रिकार्ड में 16 कुपोषित बच्चो की भर्ती होने की रिपोर्टिंग

Nutrition Rehabilitation Centers To Provide Malnutrition child
केन्द्र में ताला, रिकार्ड में 16 कुपोषित बच्चो की भर्ती होने की रिपोर्टिंग
केन्द्र में ताला, रिकार्ड में 16 कुपोषित बच्चो की भर्ती होने की रिपोर्टिंग

डिजिटल डेस्क पन्ना। शासन द्वारा कुपोषण की समस्या से निपटने के लिये लाखों रूपये खर्च किये जा रहे है । कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिये पन्ना जिला चिकित्सालय सहित अमानगंज, पवई, अजयगढ़, गुनौर, शाहनगर के स्वास्थ्य केन्द्रों में पोषण पूर्नवास केन्द्र की स्थापना की गयी है। इन पोषण पूर्नवास केन्द्रो में कुपोषित बच्चे एवं उसकी मां को भर्ती करके जांच, उपचार एवं पोषण की समुचित व्यवस्थाये किये जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अमले को नियुक्त किया गया है और व्यावस्थाओं के संचालन के लिये शासन द्वारा पोषण पूर्नवास केन्द्र को आवश्यक व्यावस्थाओं के साथ ही राशि उपलब्ध करायी गयी है किंतु जिन उद्देश्यों को लेकर पोषण पूर्नवास केन्द्र संचालित किये जा रहे है।
हद दर्जे की अनियमितताएं
जिम्मेदारों द्वारा पोषण पूर्नवास केन्द्रों के संचालन में लापरवाही एवं अनियमिततायें किये जाने से पोषण पूर्नवास केन्द्रों की व्यावस्थायें हासिये पर पहुंच गयी है तथा अनियमितताये प्रकाश में आ रही है। पोषण पूर्नवास केन्द्रों के रिकार्डो में जितने बच्चे दाखिल दिखाये जा रहे है उस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। पोषण पूर्नवास केन्द्रों में मची भर्रेशाही अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामने आयी है। इस अस्पताल की ताजा तस्वीरे आज तब सामने आयी जब इस पोषण पूर्नवास केन्द्र में ताला लगा हुआ था और भर्ती बच्चों के रिकार्ड की संख्या जब प्रमाणिक जानकारी जुटायी गयी तो इस केन्द्र में आज दिनांक की स्थिति में कुल 16 कुपोषित बच्चो को भर्ती कराये जाने की जानकारी प्रेषित की गयी।
रिकार्ड में फर्जीवाड़ा
अजयगढ़ के पोषण पूर्नवास केन्द्र में भर्ती किये गये रिकार्ड के अनुसार कुपोषित श्रेणी के 16 बच्चे जिनमें हिमांशी लोध पिता राकेश लोध निवासी माखनपुर, जीतेन्द्र पिता रामलखन कोंदर निवासी सिमरा खुर्द, नंदनी पिता कल्लू केवट निवासी राजापुर वार्ड क्रमांक 8, रियांस पिता किशन कुशवाहा निवासी कुल्याना वार्ड नं.-6, अंकित कोंदर पिता हर प्रसाद कोंदर निवासी श्रीशोभन, शिवम पिता संजय रैकवार निवासी ग्राम भसूड़ा, अरविन्द पिता रज्जू कोंदर निवासी भसूड़ा, मनीष पिता सुखरद दीन कोंदर निवासी भसूड़ा, संध्या पाल पिता सुरेश पाल निवासी बजरंग, आराधना पिता राधिका कोरी निवासी गुछारा, अमर पिता बाल किशन कोरी निवासी गुछारा, प्रशांत पिता अशोक कोरी निवासी गुछारा, भारत पिता रामकिशोर आदिवासी निवासी ग्राम भसूड़ा, पुष्पेन्द्र पिता जगमोहन कोंदर निवासी भुजबई, अंशू पिता रामसुहावन कोरी निवासी गुछारा, प्रेमचंद्र पिता ठाकुरदीन कुशवाहा निवासी बबेरू जिनके नाम रिकार्ड में उल्लेखित है। रिकार्ड के अनुसार पोषण पूर्नवास केन्द्र में भर्ती है किंतु पोषण पूर्नवास केन्द्र का जब दोपहर तीन बजे अवलोकन किया गया और इसकी तस्वीरे ली गयी तो जिस पोषण पूर्नवास केन्द्र में 16 बच्चों के साथ उनकी मातायें भर्ती है उस पोषण पूर्नवास केन्द्र में ताला लटका हुआ था। ऐसी स्थिति में पोषण पूर्नवास केन्द्र में बच्चों को भर्ती किये जाने के मामले में हो रहे फर्जीवाड़े एवं बड़े पैमाने पर हो रहे गोलमाल की स्थितियां साफ तोर पर समझी जा सकती है।

 

Created On :   12 March 2018 2:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story