जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा- Happy Bday Pooja

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा- Happy Bday Pooja

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जानी-मानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशियल वेबसाइट सोमवार देर रात हैक कर ली गई। हैकरों ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ( www.jmi.ac.in)  को हैक किया है। इतना ही नहीं हैकर ने वेबसाइट के पेज को पूरी तरह से ब्लैक कर दिया और उस पर Happy Birthday Pooja लिख दिया। काफी समय तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ऐसी ही रही। वही यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इस पूरे मामले को आईटी विभाग देखेगा।

 

 

दरअसल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट सोमवार देर रात हैक हुई। जिसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट  www.jmi.ac.in पर लॉग इन करने पर ब्लैक स्क्रीन दिखी। स्क्रीन पर " Happy Birthday Pooja " लिखा हुआ नजर आया। स्क्रीन के नीचे अंग्रेज़ी में ही लाल कलर में छोटे से फॉन्ट में "Your LOVE" लिखे शब्द टिकर के रूप में चलते नजर आए। इसके अलावा स्क्रीन के बॉटम में बाईं तरफ सफेद रंग से T3AM: लिखा गया। 

 

 

हालांकि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक होने के बारे में पता चला, ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भी इस बात को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। छात्रों के अलावा भी सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। 

 

 

वहीं इस पूरे मामले पर जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने कहा कि, इस मामले को हमारा आईटी विभाग देखेगा और उम्मीद भी है कि इस पूरे मामले को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। हालांकि जामिला यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को किसने हैक किया इस बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।

 

 

बता दें कि इससे पहले भी कई विश्वविद्यालयों और मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो चुकी है। पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था। इस मामले को लेकर ब्राजील के हैकरों पर शक किया जा रहा था।

Created On :   22 May 2018 8:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story