- जम्मू कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार गिर गई है।
- सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा भी राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया है।
- बीजेपी ने मंगलवार दोपहर अपना समर्थन वापस ले लिया।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार गिर गई है। बीजेपी ने मंगलवार दोपहर अपना समर्थन वापस ले लिया। समर्थन वापस लेने के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा भी राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया है। इस गठबंधन के टूटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य में गवर्नर रूल लागू किया जाए और जल्द से जल्द चुनाव हो। उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं कर रहे हैं।
#WATCH LIVE from Srinagar: National Conference"s Omar Abdullah addresses the media #JammuAndKashmir https://t.co/axXLrVXuEo
— ANI (@ANI) June 19, 2018
राज्य में लगाया जाए गवर्नर रूल
उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, अचानक 02.30 बजे ये खबर आई कि बीजेपी ने पीडीपी से सियासी रिश्ता तोड़ लिया है। इसके बाद से ही मीडिया लगातार पूछ रही थी कि मौजूदा हुकुमत की मेजोरिटी नहीं रहने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस का क्या रोल रहेगा। उन्होंने बताया कि वह अभी-अभी गवर्नर से मिलकर आए हैं। गवर्नर से उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2014 में सरकार बनाने का मैंडेट नहीं मिला था और अब भी वह किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। इसीलिए राज्यपाल के पास गवर्नर रूल लगाने के अलावा कोई चारा नहीं है। गवर्नर रूल लगाकर उन्हें हालातों को दुरुस्त करना होगा वे इस रूल को अपना पूरा सपोर्ट देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में ज्यादा दिनों तक गवर्नर रूल नहीं लगाया जाना चाहिए। लोगों को सरकार चुनने का हक है। राज्य में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए।
We also requested the Governor that Governor rule should not remain imposed for a long time period. After all, people have the right to choose their government. Fresh elections should take place we will accept the mandate of the people: Omar Abdullah #JammuAndKashmir pic.twitter.com/OAs9VT1NzB
— ANI (@ANI) June 19, 2018
I have told Governor that since no party has the mandate to form government, he will have to impose Governor rule in the state: Omar Abdullah, National Conference on BJP called off alliance with PDP in #JammuAndKashmir pic.twitter.com/Tln9psdQC1
— ANI (@ANI) June 19, 2018
I met Governor. I told him that National conference didn"t receive mandate to form govt in 2014 we don"t have mandate in 2018 also. We haven"t been approached we aren"t approaching anyone: Omar Abdullah, National Conference #JammuAndKashmir pic.twitter.com/04CJTpEoON
— ANI (@ANI) June 19, 2018
सरकार गिरने से खुश नहीं
बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन टूटने के पीछे बढ़ते आतंकवाद को वजह माना जा रहा है। इस सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार गिरने का यहीं कारण है तो फिर बीजेपी भी इसके लिए उतनी ही जिम्मेदार है जितनी की पीडीपी। वहीं उन्होंने कहा कि हमे सरकार गिरने की खुशी नहीं है। मैं ये नहीं कह सकता कि बीजेपी ने ये फैसला क्यों लिया, लेकिन हालात खराब होते गए ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 3 साल लालच में निकाले। गठबंधन तोड़ने का फैसला महबूबा मुफ्ती खुद लेती तो थी ठीक रहता लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया अब हालात आपके सामने है।
Created On :   19 Jun 2018 5:38 PM IST