तो इसलिए अलगाववादियों पर नाराज हुए उमर अब्दुल्ला
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अलगाववादियों पर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल कश्मीर घाटी में आतंकवादी आम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं, लेकिन अलगाववादियों द्वारा आतंकियों की करतूत की निंदा न करने पर उमर ने उनको आड़े हाथों लिया है। बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादियों ने मंजूर अहमद नामक शख्स का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।
उमर ने ट्विटर पर कहा, ‘अपहरण और हत्या के बाद उत्तरी कश्मीर से उसका सिर कटा शव मिलने के बाद मंजूर अहमद के लिए किसी बंद या शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान? नहीं? मुझे इस पर कोई आश्चर्य नहीं।’ मालूम हो कि आतंकियों ने बुधवार रात को बांदीपोरा जिले के हाजिन से मंजूर का उसके घर से अपहरण कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस को अहमद का कटा सिर बरामद हुआ है।
What happens to “Kashmir Solidarity” and wanna be Imran Khans when people like Manzoor are inhumanly butchered? It’s so easy to flow with the tide, much tougher to swim against it.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 6, 2018
उमर अब्दुल्ला ने अपने दूसरे ट्वीट में इस घटना को अमानवीय करार दिया और कहा, "कश्मीरी एकजुटता और इमरान खान बनना चाह रहे लोगों को क्या हो जाता है, जब मंजूर जैसे लोगों को अमानवीय तरीके से मार डाला जाता है? धारा के साथ बह जाना बहुत आसान है, उसके विपरीत तैरना मुश्किल।’
Created On :   6 April 2018 9:16 PM IST