राहुल गांधी का देश के नाम खत, बोले- देश के संविधान की रक्षा की जरूरत

On Republic day eve Rahul gandhi writes letter to the nation
राहुल गांधी का देश के नाम खत, बोले- देश के संविधान की रक्षा की जरूरत
राहुल गांधी का देश के नाम खत, बोले- देश के संविधान की रक्षा की जरूरत

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों के नाम एक खत लिखा है। राहुल ने अपने खत में कहा कि संविधान में कही गई न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व की प्रतिबद्धताओं को याद करने की बात कही । राहुल ने कहा कि इनकी रक्षा करने की अब पहले से कहीं अधिक जरूरत है।
 


राहुल ने कहा कि हमारे युवा देश के इतिहास में इन मूल्‍यवान प्रतिबद्धताओं की पहले से कहीं अधिक रक्षा किए जाने की जरुरत है। इन प्रतिबद्धताओं की चर्चा करते हुए कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हमें अपनी उस आजीवन चलने वाली शपथ को दोहराना चाहिए जिससे हमें अपने संविधान की रक्षा करनी है। संविधान ही हमारे प्रिय गणतंत्र की कसौटी है। जब भी यह खतरे में पड़े तो इसकी एकजुटता के साथ रक्षा की जानी चाहिए।
 

Created On :   26 Jan 2018 7:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story