कार्यकाल के आखिरी दिन, सीजेआई एनवी रमणा बेंच ने 5 अहम मामलों पर सुनाया फैसला
- कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीजेआई एनवी रमणा की अध्यक्षता वाली बेंच ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन पांच अहम मामलों की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। आज के दिन सबसे खास बात ये रही कि देश में पहली बार कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमणा आज सेवानिवृत्त हो रहे है। आज से जस्टिस यू यू ललित देश के नए सीजेआई होंगे।
सीजेआई अध्यक्षता वाली बेंच ने चुनावों में मुफ्त रेवड़ियों (फ्रीबीज), यूपी में 2007 गोरखपुर दंगे , कर्नाटक खनन भ्रष्टाचार घोटाला, राजस्थान माइनिंग लीजिंग और बैंकरप्सी केस में फैसला सुनाया।
सुको ने फ्रीबीज मामले की सुनवाई करते हुए इसे पुर्नविचार के लिए तीन जजों की बेंच को भेज दिया है। शीर्ष कोर्ट ने लोकतंत्र में असली ताकत मतदाताओं के पास होती है जो पार्टी और प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करती है। अब इस मामले की सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी।
उच्चतम न्यायालय ने 2007 में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने से किया मना। राज्य सरकार और इलाहाबाद उच्च न्यायालय मामले चलाने की अनुमति देने से पहले ही मना कर चुके थे ।
Created On :   26 Aug 2022 11:15 AM IST