कासकर के खिलाफ हफ्ता वसूली के तीसरे मामले में दाऊद और अनीस पर भी FIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इकबाल कासकर के खिलाफ दर्ज हफ्ता वसूली के तीसरे मामले में उसके दो भगोड़े भाइयों दाऊद इब्राहिम और अनीस इब्राहिम को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस का दावा है कि दाऊद के इशारे पर अनीस ने बिल्डर को फोन कर धमकाया था। मंगलवार को कासकर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बिल्डर ने शिकायत की थी कि गोराई इलाके में 38 एकड़ जमीन के लिए उससे तीन करोड़ रुपए हफ्ता लिया गया। जिसके बाद कासकर और उसके साथियों इसरार अली और मुमताज शेख को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पूछताछ के बाद बिल्डर की दिल का दौरा पड़ने से मौत
इकबाल कासकर हफ्तावसूली मामले में जिस बिल्डर से ठाणे पुलिस ने पूछताछ की थी, उसकी दिल का दौरा पड़ने के चलते मौत हो गई। फरीद वेल्डर नाम के बिल्डर से एंटी एक्सटार्सन सेल के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने पूछताछ की थी। परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद से ही फरीद मानसिक दबाव में थे। फरीद ने मुंबई के नागपाडा और आग्रीपाडा इलाकों में कई इमारतें बनाई थीं, जिनमें ज्यादातर विवादास्पद थीं। परिवार से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि ठाणे पुलिस दबाव बना रही थी कि वे कासकर के खिलाफ मामला दर्ज कराए। जिससे वो दबाव में थे। मंगलवार रात 10 बजे दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
Created On :   3 Oct 2017 9:32 PM IST