डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। घाटी में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाया है। रविवार रात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के पहनू में पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया। इस दौरान सेना की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमे एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। वहीं आतंकी का साथ देने वाले तीन ओवर ग्राउंड वर्कर भी सेना की तरफ से की गई कार्रवाई में मारे गए। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि ये आम नागरिक थे।
कार में सवार होकर आया था आतंकी
जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 8 बजे सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स की मोबाइल चेक पोस्ट पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। ये चेक पोस्ट शोपियां के पहनू में है। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना की तरफ से भी आतंकियों पर फायरिंग की गई। इस फयरिंग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं आतंकी के साथ कार में आए तीन ओवरग्राउंड वर्कर को भी मार गिराया गया। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। कर्नल राजेश ने बताया कि आतंकी के पास से एक-47 राइफल भी बरामद हुई है। आतंकी की पहचान शाहिद अहमद डार के रूप में हुई है। लोगों का कहना है कि कार में मारे गए तीन लोग आंतकी नहीं बल्की स्थानीय लोग थे।
आतंकी अपना रहे दागो और भागो की रणनीति
गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर दागो और भागों की रणनीति के तहत अब हमले करने की रणनीति तैयार की है। जिसमें ये पुलिस पार्टी, सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड या गोलीबारी करके भाग जाते हैं।
पूंछ में फायरिंग
इससे पहले शनिवार देर रात पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे गांवों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने रविवार को कहा, "पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट सेक्टर में अकारण भारी गोलीबारी और गोलाबारी की।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए छोटे और स्वचालित हथियारों व मोर्टारों का इस्तेमाल किया।"
Created On :   4 March 2018 10:42 PM IST