टमाटर के बाद अब प्याज भी रुलाने को तैयार, बढ़ सकती हैं कीमतें

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश में इन दिनों यदि किसी के हाथ में टमाटर दिख जाए, तो लोग उसे अमीर आदमी समझ लेते हैं। इसका कारण ये है कि पिछले कुछ दिनों से टमाटर के भाव इतने बढ़ गए हैं कि वो आम आदमी के हाथों में आ ही नहीं रहा है। तो अब तैयार हो जाइये रोने के लिए क्योंकि प्याज के दाम भी आसमान छू सकते हैं।
क्यों बढ़ सकते हैं प्याज के दाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में प्याज की सबसे बड़ी थोक मार्केट लसलगांव में पिछले दो हफ्तों में प्याज के दाम दुगनी तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को ही इस मार्केट में प्याज की जो कीमत थी, वो पिछले 19 महीनों में सबसे ज्यादा थी। आशंका है कि जल्द ही प्याज के दाम बढ़ सकते हैं। इसके पीछे बताया जा रहा है कि प्याज का स्टॉक खत्म हो चुका है और जो प्याज अभी बेची जा रही है वो स्टोरेज से आ रही है। पहले लसलगांव में रोजाना 25 हजार क्विंटल प्याज आती थी, जो अब घटकर 12 हजार क्विंटल हो गई है।
और लाल होते जा रहे टमाटर
पिछले महीने बारिश और बाढ़ की वजह से टमाटर की सप्लाई में कमी आ गई है, जिस वजह से टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के 17 बड़े शहरों में टमाटर 90 रुपए प्रतिकिलो से ज्यादा में बिक रहे हैं। दिल्ली में ही जो टमाटर 3 महीने पहले 26 रुपए किलो में मिलते थे, आज उनकी कीमत 92 रुपए प्रतिकिलो हो गई है।
Created On :   29 July 2017 4:24 PM IST