घातक हथियार बेच रही है ऑनलाइन शापिंग कंपनी, विपक्ष ने कहा -जल्दी लगाओ पाबंदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाईट फ्लिपकार्ट पर पाबंदी लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में पकड़े गए हथियारों के जखीरे से साफ हो गया है कि यह वेबसाईट ऑनलाइन घातक हथियार बेच रही है।
विखेपाटील ने कहा कि औरंगाबाद में हाल ही में हुए दंगे के बाद शहर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आ रहा है। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के माध्यम से तलवार, गुप्ती, चाकू, कुकरी जैसे घातक हथियारों की बिक्री बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि पुलिस को समय रहते जानकारी मिल गई जिससे अनर्थ टल गया। विपक्ष के नेता ने कहा कि इस तरह घुलेआम ऑनलाइन हथियारों की खरीद-फरोख्त घातक है।
सरकार इस शॉपिंग वेबसाईट पर तुरंत पाबंदी लगाए। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में ई-कामर्स वेबसाईट का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन इस तरह का अवैध कारोबार सही नहीं है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि औरंगाबाद में ये हथियार क्यों मांगाए गए थे? इनका दंगों से कोई संबंध तो नहीं? ये हथियार खरीदने वालों की भी जांच-पड़ताल होनी चाहिए।
Created On :   30 May 2018 6:14 PM IST