- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Only Kovid will be investigated in Bhopal's BMHRC
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल के बीएमएचआरसी में सिर्फ कोविड की जांच होगी

हाईलाइट
- भोपाल के बीएमएचआरसी में सिर्फ कोविड की जांच होगी
भोपाल, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी में गैस पीड़ितों के उपचार वाले अस्पताल भोपाल मेमोरियल हस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में अब सिर्फ कोविड-19 के नमूनों की टेस्टिंग होगी। पूर्व में राज्य सरकार ने इस अस्पताल को कोविड-19 के लिए राज्य स्तरीय उपचार संस्थान के रूप में चिन्हित किया था।
राज्य शासन के स्वास्थ्य संचालनालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को कोविड-19 की चिन्हांकित सूची में से हटा दिया है। इस अस्पताल में अब कोविड-19 की सैम्पल टेस्टिंग ही होगी। यह आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के आयुक्त ने जारी किया है।
ज्ञात हो कि पूर्व में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर गैस पीड़ितों के अस्पताल बीएमएचआरसी को कोविड-19 के लिए राज्यस्तरीय उपचार संस्थान के तौर पर चिन्हित किया था। साथ ही इस संस्थान के संचालन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी भोपाल को सौंप दी गई थी। इससे गैस पीड़ितों में रोष था।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश में 12000 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या, 377 लोगों की मौत, 170 जिले हॉटस्पॉट घोषित
दैनिक भास्कर हिंदी: केजरीवाल का लाईकी एप पर लाइव सेशन, 2 करोड़ व्यूज
दैनिक भास्कर हिंदी: UP: लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था में गति दे रही योगी सरकार, 5700 से अधिक औद्योगिक इकाइयां फिर शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: सार्वजनिक जगह थूकने पर जुर्माना लगेगा : गृह मंत्रालय