जेडीयू ने पत्र में पूछा, राहुल अपने राजनीतिक गुरु लालू से कब मिलेंगे?

Open Letter From Jdu To Congress President Rahul Gandhi About Rjd Chief Lalu Yadav
जेडीयू ने पत्र में पूछा, राहुल अपने राजनीतिक गुरु लालू से कब मिलेंगे?
जेडीयू ने पत्र में पूछा, राहुल अपने राजनीतिक गुरु लालू से कब मिलेंगे?

डिजिटल डेस्क, पटना। चारा घोटाले के एक मामले में सजा मिलने के बाद जेल में बंद लालू प्रसाद के बहाने पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। जेडीयू ने राहुल के नाम पर एक पत्र जारी करते हुए पूछा है कि राहुल लालू प्रसाद यादव से जेल में कब मिलने जा रहे हैं।

दरअसल जेडीयू की ओर से एक पत्र जारी किए गया है जिसमें प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने चाणक्य नीति का हवाला देते हुए लिखा है, "चाणक्य नीति में बताया है कि वह कौन से हालात हैं जो हमें यह बताते हैं कि कौन सा इंसान हमारे लिए अच्छा करता है और कौन बुरा।" संजय सिंह ने आगे लिखा, "आज आपकी कांग्रेस पार्टी की सहयोगी पार्टी आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद चारा घोटाला के एक मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में कैदी नंबर 3351 बनकर अपनी सजा काट रहे हैं। ऐसे में आपका अब तक जेल पहुंचकर उनको सांत्वना न देना चाणक्य नीति के विपरीत है।"  

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "राहुल गांधी ने सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों को बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश को बकवास बताते हुए उसे फाड़कर फेंक दिया था। हालांकि, इसके बाद राहुल ने भ्रष्टाचार के आरोपी और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ एक होटेल में खाना भी खाया। ऐसे में तेजस्वी का नमक खाने के बाद उनके "नमक" की लाज तो राहुल गांधी को रखनी चाहिए। एक दोस्त के नाते कष्ट का सामना कर रहे लालू प्रसाद से मिलना उनका मित्र धर्म भी है।"

पत्र में राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा गया है, "जेल मैन्युअल के मुतबिक, एक सप्ताह में किसी कैदी से तीन ही लोग मिल सकते हैं। ऐसे में आप अपने सहयोगी दल के वर्तमान सर्वेसर्वा को और जेल प्रशासन को अपने आने की पहले ही सूचना दे दें।" 

Created On :   8 Jan 2018 7:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story