माल्या-जेटली मुलाकात : विपक्षी नेताओं ने वित्त मंत्री को घेरा, राहुल ने कहा- इस्तीफा दें

Opposition leader comments on Vijay Mallya allegations on FM
माल्या-जेटली मुलाकात : विपक्षी नेताओं ने वित्त मंत्री को घेरा, राहुल ने कहा- इस्तीफा दें
माल्या-जेटली मुलाकात : विपक्षी नेताओं ने वित्त मंत्री को घेरा, राहुल ने कहा- इस्तीफा दें
हाईलाइट
  • कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा
  • विजय माल्या द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर है।
  • कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दल वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साध रहे है।
  • शराब कारोबारी विजय माल्या के अरुण जेटली को लेकर बयान के बाद सियासत गरमा गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या द्वारा अरुण जेटली को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दल वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा है, विजय माल्या द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले की तुरंत स्वतंत्र जांच कराना चाहिए। वहीं उन्होंने वित्त मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है। बता दें कि बुधवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई हुई। इस सुनवाई से पहले विजय माल्या ने कहा कि उन्होंने देश छोड़ने से पहले लोन सेटलमेंट को लेकर अरुण जेटली से मुलाकात की थी।

Created On :   13 Sept 2018 12:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story