मध्यप्रदेश में पत्रकार की हत्या: सीबीआई जांच की मांग, शिवराज बोले- होगी सख्त कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल. मध्य प्रदेश के भिंड में ट्रक से कुचलकर पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या कर दी गई। पत्रकार ने मध्य प्रदेश में रेत माफिया और एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इस धमकी के बारे में संदीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। इस ताजा घटना पर कांग्रेस ने पत्रकार की कथित हत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।
इस मामले में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "उस पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, इसमें कम से कम सीबीआई जांच तो होनी ही चाहिए।" सिंधिया ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, "मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और बीजेपी के राज में उसे ही कुचला जा रहा है।" कांग्रेस ने इस मामले के लिए प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से इस्तीफे की मांग भी की है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्र ने कहा, "मुख्यमंत्री का पूरा परिवार खनन माफिया को संरक्षण देता है। इस वजह से माफिया के हौसले बुलंद हैं।" उधर, मामले में सख्त कार्रवाई का वादा करते हुए शिवराज सिंह ने कहा, "पत्रकारों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इस मामले में भी अपराधी के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।"
बता दें कि रविवार को बिहार के भोजपुर जिले में भी दो पत्रकारों की हत्या की बात सामने आई थी। मामले में सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया के पति को गिरफ्तार कर लिया। आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर नहसी पुल के समीप रविवार की रात एक हादसे में दो पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Created On :   26 March 2018 11:17 PM IST