सरहद पर 53 डिग्री तापमान, गर्मी से जवानों की लड़ाई

टीम डिजिटल,जयपुर. खुले आसमान के नीचे 24 घंटे मुस्तैद रहने वाले जवानों के गर्मी और लू के कारण बुरे हाल हैं.सरहद पर हमारे जवान गर्मी और लू से लड़ाई लड़ रहे है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान सीमा पर गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सीमा पर अधिकतम तापमान 52 डिग्री पहुंच गया है.पाकिस्तान सीमा से सटे शाहगढ़, बल्ज क्षेत्र में 194वीं वाहिनी सीमा चौकी पर तापमान गुरुवार को दोपहर 53 डिग्री तक पहुंच गया है.
एक तरफ जहां तापमान बढ़ने से सीमा पर भीषण गर्मी का दौर चार दिन से लगातार जारी है, वहीं सुरक्षा चौकियों में ना तो पंखे हैं और ना ही कूलर है. जवानों को ठंडी जैकेट देने की योजना भी कागजों में सिमट गई. इन सबके बीच बीएसएफ के जवान सिर पर कॉटन का कपड़ा बांधकर ऊंटों पर बैठकर गश्त कर रहे है. गर्मी से बचने के लिए जवान पानी की बोतल, प्याज, नींबू और ग्लूकोज के पैकेट हमेशा साथ रखते है. चौकियों को घांस-फूस से ढक कर गर्मी से बचाव के प्रयास भी कर रहे हैं.
Created On :   6 Jun 2017 10:30 AM IST