ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का निधन, 20वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

Oyo founder Ritesh Agarwals father dies, death after falling from 20th floor, police engaged in investigation
ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का निधन, 20वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
दुखद हादसा ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का निधन, 20वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
हाईलाइट
  • तीन दिन पहले हुई थी बेटे की शादी

डिजिटल डेस्क, गुरूग्राम। ओयो हॉस्पिटैलिटी चेन के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, वह शुक्रवार को गुरूग्राम की एक बहुमंजिला इमारत के 20वें माले स्थित अपने अपार्टमेंट की बाल्कनी से नीचे गिर गए थे। जिसके बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पास की हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

परिवार की तरफ से किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के चलते स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। 

डीसीपी पूर्व वीरेंद्र विज के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई  ने बताया, ‘रमेश अग्रवाल की गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ ‘द क्रेस्ट’ में 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच रिपोर्ट की गई। एसएचओ सेक्टर 53 के साथ एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। उनका पोस्टमॉर्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।’

हमारी निजता का सम्मान करें - रितेश अग्रवाल

रितेश अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा, 'भारी मन से मेरा परिवार और मैं यह शेयर करना चाहता है कि हमारे मार्गदर्शक मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है। उन्होंने एक पूर्ण जीवन जिया और हम सभी को प्रेरित किया।' उन्होंने कहा, 'उनकी मृत्यु हमारे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में सपोर्ट किया और हमें आगे बढ़ाया। उनके शब्द हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें।'

तीन दिन पहले हुई थी बेटे की शादी

बता दें कि इस दुखद घटना के तीन दिन पहले यानी 7 मार्च को रितेश अग्रवाल की शादी हुई थी। उन्होंने दिल्ली में रितेश अग्रवाल ने दिल्ली में फार्मेशन वेंचर्स की निदेशक गीतांशा सूद से शादी की थी। इस ग्रैंड शादी समारोह में देश की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं। 

Created On :   10 March 2023 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story