इतिहास में बड़बोलेपन के लिए याद रखी जाएगी मोदी सरकार: चिदंबरम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान सरकार और विपक्ष की ओर से सियासी घमासान जारी है। राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। पूर्व वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था और बजट को लेकर सरकार पर 12 सवाल दागे। उन्होंने इतिहास को लेकर सरकार को चेतावनी भी दी। चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार इतिहास में बड़बोलेपन और बढ़ा-चढ़ाकर आंकड़े पेश करनेवाली सरकार के तौर पर याद रखी जाएगी।
चिदंबरम ने जीडीपी ग्रोथ के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, "हकीकत में देश में कई सेक्टर्स में 2014 से अब तक आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जीडीपी ग्रोथ की बात बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जा रही है जबकि 2018-19 का बजट वित्तीय घाटे को सबसे ऊंचे स्तर पर ले जाने वाला साबित होगा।"
पूर्व वित्त मंत्री ने बजट में मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह सरकार अमीर कॉर्पोरेट पर ज्यादा ध्यान दे रही है। चिदंबरम ने कहा, "कॉर्पोरेट घरानों पर टैक्स लगाने के बजाय बजट में मेहनत करनेवाले मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं दी गई। मिडिल क्लास पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ डाला गया है।"
हालांकि सदन में जब चिदंबरम ने बोलना शुरू किया तो सत्ता पक्ष द्वारा "प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" के नारे लगने लगे। पूर्व वित्त मंत्री ने सरकार के रोजगार और जीडीपी के आंकड़ों पर तंज कसते हुए कहा, "हम दुनिया के पहले ऐसे देश हैं जो जीडीपी बढ़ने का दावा करते हैं, लेकिन रोजगार के अवसर घट रहे हैं। सरकार दावा कर रही है कि रोजगार बढ़ा है, लेकिन यह कागजी है। रोजगार बढ़ा है तो गया कहां?"
Created On :   8 Feb 2018 5:51 PM IST