पद्मावत: बैन की मांग को लेकर पेट्रोल लिए 350 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक

Padmavat Controversy Youth In Rajasthan Climbed To 350 Feet High Mobile Tower
पद्मावत: बैन की मांग को लेकर पेट्रोल लिए 350 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक
पद्मावत: बैन की मांग को लेकर पेट्रोल लिए 350 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक

डिजिटल डेस्क, जयपुर। फिल्म पद्मावत को लेकर हंगामा और बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ करणी सेना के लोग लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं विरोध के इस आग में राजस्थान का एक युवक सोमवार को 350 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक के हाथ में पेट्रोल था और वह आत्मदाह की धमकी दे रहा था। उसका ये भी कहना था कि जब तक पद्मावत पूरे देश में बैन नहीं कर दी जाती तब तक वह टावर पर ही रहेगा। मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का है। थोड़ी देर बाद युवक के समर्थन में स्थानीय लोग भी नारे लगाने लगे। फ़िलहाल पुलिस युवक को मोबाइल टावर से उतारने का प्रयास कर रही है।

उधर करणी सेना ने धमकी दी है कि अगर राजस्थान के किसी भी सिनेमा हॉल में फिल्म पद्मावत दिखाई जाती है तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। जयपुर में पद्मावत के खिलाफ करणी सेना के लोगों ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि कोई भी सिनेमा हॉल इस फिल्म को नहीं दिखाएगा और यदि कोई दिखाएगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसे चेतावनी या अनुरोध समझा जाए।"

फिल्म पर बैन को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट अब मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगा। बता दें कि पिछले सप्ताह शीर्ष अदालत ने अपने एक फैसले में राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के राज्य सरकारों के आदेश को रद्द कर दिया था। इसके बाद अब एक बार फिर मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारें सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंची हैं।

राजस्थान और गुजरात के गृह मंत्रियों ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं और इसके खिलाफ अपील के लिए रास्तों की तलाश कर रहे हैं।

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि यदि कोई फिल्म नहीं दिखाता है तो यह अच्छा होगा लेकिन यदि कोई दिखाता है तो उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हमारी ड्यूटी है।

Created On :   22 Jan 2018 5:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story