पद्मावत विवाद: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन का फैसला, ये 4 राज्य नहीं दिखाएंगे फिल्म

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है इसको लेकर विवाद भी बढ़ता जा रहा है। फिल्म बैन की मांग को लेकर करणी सेना और क्षत्रीय संगठन पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। ये विरोध प्रदर्शन अब हिंसा का रूप लेने लगे हैं। लगातार बढ़ते जा रहे विरोध को देखते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा सहित चार राज्यों में फिल्म न दिखाने का फैसला किया है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने ये फैसला राज्यों में जारी हिंसा को देखते हुए लिय़ा है। बता दें कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन में देश के लगभग 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स शामिल हैं।
यूपी में एडवाइजरी जारी
यूपी में फिल्म को लेकर जारी विवाद और हिंसा को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ने क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में पद्मावत की रिलीज पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सर्तकता बरतने के आदेश दिए हैं। वहीं एडवाइजरी में राज्य के पुलिस अफसरों को सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मीटिंग करने और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एमपी में सिनेप्लेक्स के बाहर कार में लगाई आग
बुधवार में मध्यप्रदेश की राजधानी में फिल्म "पद्मावत" के विरोध में प्रदर्शन किया। यहां के एमपी नगर स्थित ज्योति सिनेमा हॉल के सामने भी फिल्म की रिलीज को लेकर आगजनी की साथ ही यहां पर कुछ लोगों ने कार में भी आग लगा दी।
अहमदाबाद में आगजनी और तोड़फोड़
मंगलवार की रात अहमदाबाद के कई मॉल्स को निशाना बनाते हुए आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी। तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अहमदाबाद में हार्ट अलर्ट है और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। यहां से 44 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हरियाणा के यमुनानगर में सिनेमाहॉल में हंगामा
उधर हरियाणा के यमुनानगर में एक सिनेमाहॉल के बाहर करणी सेना के कथित सदस्यों ने हंगामा किया। ऐसे में रोहतक और अन्य इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यूपी के मथुरा में पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी। इससे पहले बिहार में भी संगठन ने फिल्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया था। यहां पटना में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध और धमकी के मद्देनजर सिनेमाघरों को फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग तक रद्द करनी पड़ी। इस बीच करणी सेना ने फिर से धमकी दी है कि वह फिल्म रिलीज नहीं होने देगी।
बता दें कि फिल्म की रिलीज रोकने के लिए करणी सेना लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं मध्यप्रदेश समेत 4 राज्यों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद SC ने रोक हटाते हुए पूरे देश में फिल्म रिलीज करने का आदेश दिया था। साथ ही सभी सिनेमा घरों को सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी कही थी।
Created On :   24 Jan 2018 8:30 PM IST