जम्मू-कश्मीर से बाहर की जेलों में भेजे गए पाकिस्तान समर्थित कैदी

Pak-backed prisoners sent to jails outside Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर से बाहर की जेलों में भेजे गए पाकिस्तान समर्थित कैदी
जम्मू-कश्मीर से बाहर की जेलों में भेजे गए पाकिस्तान समर्थित कैदी
हाईलाइट
  • आतंकियों और अलगाववादी नेताओं को प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों की जेलों में भेजा गया है

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद अधिकांश पाकिस्तान समर्थक कई कोर ग्रुप के आतंकियों और अलगाववादी नेताओं को प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों की जेलों में भेजा गया है। यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है क्योंकि अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद ये आतंकी और अलगाववादी नेता जम्मू-कश्मीर की जेलों के भीतर और बाहर हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाले थे।

उच्च सुरक्षा वाली जेलों में भेजे गए कैदी
विशेष खुफिया जानकारी के बाद 100 से ज्यादा ऐसे कैदियों को श्रीनगर, कठुआ (हीरानगर) और जम्मू की जेलों से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के केंद्रीय कारागारों में स्थानांतरित कर दिया गया है। घाटी में ऐसे और कैदियों की पहचान की जा रही है जिन्हें हाल ही में दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे गए जम्मू-कश्मीर से बाहर दूसरे राज्यों की उच्च सुरक्षा वाली जेलों में भेजा जाएगा। सरकार के उच्च सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर से 70 कैदियों, जम्मू से 10 कैदियों, कठुआ से पांच कैदियों और बांकी घाटी की अन्य जेलों से कैदियों को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के केंद्रीय कारागारों में भेजा गया है।

 

Created On :   10 Aug 2019 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story