पाक समर्थित 2 खालिस्तानी गुर्गे पंजाब में गिरफ्तार
चंडीगढ़, 19 जून (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने की जानकारी दी और दो खालिस्तानी गुर्गो को गिरफ्तार किया है, जो अपने पाकिस्तानी आकाओं व संचालकों के इशारे पर आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने कहा कि एक जर्मनी निर्मित एमपी5 सब-मशीन गन, चार मैगजीन के साथ एक 9 एमएम की पिस्तौल और दो मोबाइल फोन जिसमें बातचीत, संदेश और तस्वीरें आदि हैं, को दोनों के पास से जब्त कर लिया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि मोबाइल फोन से पाकिस्तान स्थित तत्वों के साथ संदिग्ध लेनदेन का पता चला, जिसमें तस्वीरें, वॉइस मैसेज, लोकेशन आदि हैं।
इसके अलावा, खालिस्तान के गठन से जुड़े कई प्रकार के पोस्ट और वेब लिंक भी आरोपी गुरमीत सिंह के मोबाइल फोन में पाए गए, जो कथित तौर पर आईएसआई और पाक समर्थित भारत विरोधी तत्वों के संपर्क में थे।
विस्तृत जानकारी देते हुए गुप्ता ने कहा कि गुरुवार देर रात एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस की एक टीम ने जीटी रोड स्थित गुरदासपुरिया ढाबा के पास छापा मारा और गुरमीत सिंह और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया।
Created On :   19 Jun 2020 7:00 PM IST