संतान पाने के लिए दंपति ने गंवाए 15 लाख रुपए, पाखंडी बाबा ने लगाया चूना
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। संतान के लिए एक बाबा के चक्कर में फंसकर एक दंपति ने 15 लाख रुपए गंवा दिए। खापरी का बाबा जगदीश गिरि व ताजुद्दीन बाबा आयुर्वेदिक औषधालय सावनेर की किरणबाई ने सौंसर में एक दंपति को संतान उत्पत्ति के लिए कंडे की भभूत देकर 15 लाख रुपए से ठग दिया। बाबा ने घर में गड़े धन निकालने का भी लालच दिया था। आरोपियों के खिलाफ सौंसर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को इस तरह की ठगी के कई और मामले भी उजागर होने की आशंका है। नागपुर में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मायाजाल में फंसे दंपति
12 साल से संतान के लिए परेशान एक दंपति की भावनाओं से खिलवाड़ कर ठगों ने लगभग 15 लाख रुपए की ठगी कर ली। पाखंडी बाबा बनकर आए ठगों के मायाजाल में फंसकर दंपति ने गोबर से बने कंडे की राख के साढ़े तीन लाख रुपए दे दिए। इसके बाद ठगों ने घर में गड़े धन को निकालने के एवज में दंपति से लाखों रुपए की ठगी की। एक माह में तीन ठगों ने मिलकर 14 लाख 73 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए।
साढ़े तीन लाख में दी राख की पुड़िया
सौंसर के टीआई जीएस उईके ने बताया कि तीनखेड़ा निवासी 42 वर्षीय कमलाकर पिता पंढरी जिचकार का विवाह हुए 12 साल बीत गए हैं, लेकिन उन्हें संतान नहीं है। फरवरी माह में उनके घर नागपुर के खापरी का जगदीश गिरि पाखंडी बाबा बनकर आया। उसने संतान उत्पत्ति के लिए ताजुद्दीन बाबा आयुर्वेदिक औषधालय सावनेर की किरणबाई द्वारा भभूत दिए जाने की बात बताई। कमलाकर सावनेर पहुंचा। किरण ने उसे एक पुड़िया राख की दी, जिसके एवज में उसने साढ़े तीन लाख रुपए ले लिए। इसके अलावा खजाना निकालने के नाम पर और रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने किरणबाई, जगदीश गिरि और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
खजाने की लालच में की खुदाई
ठगों ने कमलाकर को विश्वास दिलाया कि उनके घर में खजाना गड़ा हुआ है। खजाने की लालच में पाखंडी बाबाओं ने उनके घर में खुदाई भी की। इस दौरान उन्होंने धोखाधड़ी कर जमीन से एक हंडी निकाली। उस हंडी में मिट्टी भरी थी। पाखंडियों ने खुदाई रोकते हुए पीड़ित से खुदाई पूरी करने के एवज में लाखों रुपए ठग लिए। इस तरह ठगों ने कंडे की राख और खजाना निकालने के बहाने पीड़ित से 14 लाख 73 हजार रुपए की ठगी की है।
Created On :   15 March 2018 1:09 PM IST