PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, फायरिंग में BSF जवान शहीद

डिजिटल सेक्टर, जम्मू। इसे पाकिस्तान की बेशर्मी ही कहेंगे कि बार-बार चेताने के बावजूद भी वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने गुरूवार और शुक्रवार दोनों दिन LOC पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में शुक्रवार सुबह BSF का एक जवान शहीद हो गया। वहीं इंडियन आर्मी और BSF की तरफ से पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में 48 जवान शहीद हो चुके हैं।
लगातार दूसरे दिन तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तान ने गुरूवार को अखनूर और पुंछ सेक्टर में सीजफायर तोड़ा गया था। पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी में 2 जवान समेत 5 लोगों घायल हो गए थे। इस फायरिंग में भी भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जिसमें अखनूर सेक्टर में 2 पाकिस्तानी रेंजर्स भी ढेर हो गए थे। वहीं पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भी सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अरनिया सेक्टर में फायरिंग करना शुरू कर दी।
फायरिंग में BSF का एक जवान शहीद
शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में BSF का एक जवान शहीद हो गया। फायरिंग में शहीद हुए जवान का नाम बृजेंद्र बहादुर सिंह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला था। वहीं सीमा पार से हुई इस फायरिंग में एक सिविलियन के भी घायल होने की खबर है।
Created On :   15 Sept 2017 11:18 AM IST