पाक का खोखला दावा: दो साल पुरानी फोटो दिखाकर बोला,गिराए भारत के लड़ाकू विमान

Pakistan Army Claims PAF shot down Two Indian aircraft Indian pilot arrested !
पाक का खोखला दावा: दो साल पुरानी फोटो दिखाकर बोला,गिराए भारत के लड़ाकू विमान
पाक का खोखला दावा: दो साल पुरानी फोटो दिखाकर बोला,गिराए भारत के लड़ाकू विमान
हाईलाइट
  • पाकिस्तान ने कहा- लड़ाई किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
  • पाकिस्तानी सेना का बड़ा दावा।
  • हमने भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए। दो पायलटों को गिरफ्तार भी किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के लड़ाकू विमान को मार गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा निकला है। पाकिस्तान दो साल पुराने फोटो और वीडियो को दिखाकर आज की बता रहा है। पाकिस्तान जो फोटो-वीडियो दिखा रहा है। दरअसल वो दो साल पुराने है। ये फोटो-वीडियो साल 2016 में राजस्थान के जोधपुर में क्रैश हुए विमान की है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया है कि उनके लड़ाकू विमान ने भारत के कई इलाकों में बमबारी की है। उन्होंने कहा, हमारा मकसद भारत को पाकिस्तानी सेना का दम दिखाना है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि हमने भारतीय वायुसेना के MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर को मार गिराया है। इतना ही नहीं भारत के दो पायलटों को भी हिरासत में लिया है। जबकि भारत ने पाक के इस दावे को खारिज कर दिया है। 


भारत ने पाक के दावे को किया खारिज

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि पाकिस्तान से भारत के किसी भी विमान को नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय वायुसेना का MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर जम्मू कश्मीर के बडगाम में तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हुआ है। MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर ने श्रीनगर से उड़ान भरी थी और बडगाम के कलान गांव के पास क्रैश हो गया। हादसे में दो पायलट भी शहीद हुए हैं।


एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में खलबली

बता दें कि भारत की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। सीजफायर उल्लंघन के साथ ही पाकिस्तान अपने विमानों से भारतीय सीमा के अंदर हमले की कोशिश भी कर रहा है। इसी बीच पाकिस्‍तानी सेना ने  भारत के दो लड़ाकू विमानों को भी मार गिराने का दावा किया था जो कि खोखला निकला। पाकिस्‍तान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, उसके F-16 विमान ने भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। इसके साथ ही दो पायलट को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

 

 

पाकिस्‍तान के मेजर जनरल ए गफूर ने बयान दिया है कि, हमने भारतीय सीमा में घुसकर भारत के दो विमान को मार गिराया है, और दो पायलट को गिरफ्तार किया है। एक पायलट जख्मी है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि पायलटों के पास से कई कागजात भी बरामद किए गए हैं। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि, हम न तो जीत का जश्न मना रहे हैं और न ही हम किसी तरह की जंग चाहते हैं, क्योंकि लड़ाई किसी समस्या का समाधान नहीं है।   


पाक ने किया हवाई सीमा का उल्लंघन

वहीं दूसरी ओर भारत ने पाकिस्तान के विमान को मार गिराया है। पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया। पाकिस्तान के 3 F-16 विमान राजौरी के नौशेरा सेक्टर में दाखिल हुए और रॉकेट गिराए। जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया। भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से F-16 पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि पाकिस्तानी विमान का पायलट जिंदा है या नहीं, क्योंकि विमान से पैराशूट का प्रयोग होते भी देखा गया है। 


 

Created On :   27 Feb 2019 1:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story