टाइगर ऑफ मैसूर को पाक ने दी श्रद्धांजलि, शेर से की तुलना

Pakistan calls Tipu Sultan as Tiger of Mysore
टाइगर ऑफ मैसूर को पाक ने दी श्रद्धांजलि, शेर से की तुलना
टाइगर ऑफ मैसूर को पाक ने दी श्रद्धांजलि, शेर से की तुलना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 18वीं सदी के तत्कालीन मैसूर के मुग़ल शासक टीपू सुल्तान की 4 मई यानी आज पुण्यतिथि है, इस मौके पर पाक सरकार ने ट्वीट के जरिए उन्हें श्रदांजलि दी। पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में मैसूर के राजा टीपू सुल्तान की वीरता का बखान किया गया है और उनकी तुलना शेर से की गई है। इस वीडियो को लेकर सियासी घमासान मच गया है।

क्या कहा पाक सरकार ने? 
अपने ट्वीट में पाक ने टीपू सुल्तान को याद करते हुए कहा कि "टीपू सुल्तान मैसूर रियासत के शासक थे, अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ हुए संघर्ष में वीरता दिखाने के लिए उन्हें पहले स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जाना जाता है। टीपू सुल्तान की 219वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके जीवन के कुछ पहलुओं पर नजर डालते हैं।" वहीं एक अन्य ट्वीट में कहा गया है "टाइगर ऑफ मैसूर टीपू सुल्तान, प्रभावी एतिहासिक शासक को हम याद करते हैं। अपने दिनों में वह युद्धकला में माहिर थे और उन्हें सीखने की अद्भुत क्षमता थी"

टीपू सुल्तान पर बीजेपी-कांग्रेस की अलग-अलग राय
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक बार फिर टीपू सुल्तान का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने साल 2015 से राज्य में टीपू सुल्तान जयंती मनाने के निर्णय लिया था। साल 2017 में टीपू सुल्तान की जयंती को मानाने को लेकर विवाद हुआ था। एक तरफ जहां भाजपा टीपू सुल्तान को मुस्लिम तानाशाह बताने के साथ साथ हिन्दू विरोधी बताती है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उन्हें ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ने वाले पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताती है।

18वीं सदी के प्रभावशाली शासक
18वीं सदी के प्रभावशाली शासकों में टीपू सुल्‍तान का नाम आता है। उन्‍हें टाइगर ऑफ मैसूर के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्‍म 20 नवंबर, 1750 को हुआ था। उनके पिता हैदरअली भी मैसूर के प्रभावी शासकों में से एक थे। टीपू सुल्‍तान का निधन 4 मई, 1799 को श्रीरंगपट्टनम में हुआ था। उनकी मौत के साथ ही अंग्रेजों ने मैसूर स्‍टेट को भी अपने आधिपत्‍य में ले लिया था। कांग्रेस ने टीपू सुल्‍तान का उत्‍सव मनाया था।

Created On :   4 May 2018 9:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story