पाक सरकार ने माना, पत्रकारों ने की थी 'जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी'

pakistan foreign ministry accepted misbehave with heckling of jadhavs wife and mother
पाक सरकार ने माना, पत्रकारों ने की थी 'जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी'
पाक सरकार ने माना, पत्रकारों ने की थी 'जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से हाल ही में उनकी पत्नी और मां मिलने गईं थीं। जहां उन दोनों के साथ पाकिस्तानी पत्रकारों ने पीछा करते हुए बदसलूकी की थी। पत्रकारों ने बदसलूकी करते हुए जाधव की मां और पत्नी से असहज करने वाले सवाल भी पूछे थे। इस बात को अब पाक सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी मानते हुए सही करार दिया है। जबकि इसी मामले में पाक पत्रकारों ने सीधा आरोप पाक विदेश मंत्रालय पर ही लगाया है।

पाक के कुछ पत्रकारों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व नौसैनिक अधिकारी से मुलाकात के बाद बाहर आईं उनकी पत्नी और मां से पत्रकारों ने असहज करने वाले सवाल पूछना और पीछा करना विदेश मंत्रालय की योजना का ही हिस्सा था। बेनजीर शाह ने कहा कि जाधव की पत्नी और मां के साथ जो सलूक हुआ, वह उस दृश्य को बयां भी नहीं कर सकती हैं। पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी को मानवीय आधार पर उनसे मुलाकात कराने की बात कही थी। लेकिन, शीशे की आड़ में और इंटरकॉम के जरिए ही बात करने का मौका देने पर वह घिर गया है। यही नहीं मुलाकात से पहले जाधव की मां और पत्नी के कपड़े तक बदलवा दिए गए।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो में यह साफ तौर पर दिखता है कि कैसे पाकिस्तान के पत्रकार पीछा करते हैं और असहज करने वाले सवाल पूछते हैं। इस मामले में "डॉन" अखबार के सीनियर पत्रकार हसन बेलाल जैदी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जाधव की पत्नी और मां का पीछा करने की योजना पहले से तैयार की थी। यही नहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद मंत्रालय की ओर से पत्रकारों को धन्यवाद भी कहा गया।

 

जाधव की मां पर आरोप लगाने वाला एक सवाल पूछते हुए पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कहा, "आप एक दहशतगर्द की मां हैं, क्या कहना चाहती हैं इस बारे में?" एक अन्य ने पूछा, "आपका बेटा सैकड़ों पाकिस्तानियों का कातिल है, आप जवाब दें। आप भाग क्यों रहे हैं?" हालांकि पाकिस्तान में ही ऐसे भी कई पत्रकार हैं, जिन्होंने अपने साथियों की पीछा किए जाने की हरकत की निंदा की है।

 

WION न्यूज के पाकिस्तान ब्यूरो चीफ ताहा सिद्दीकी ने कहा कि वह उस कृत्य से घृणा करते हैं, जो उनके साथी पत्रकारों ने किया।

Created On :   28 Dec 2017 6:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story