पाक सरकार ने माना, पत्रकारों ने की थी 'जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से हाल ही में उनकी पत्नी और मां मिलने गईं थीं। जहां उन दोनों के साथ पाकिस्तानी पत्रकारों ने पीछा करते हुए बदसलूकी की थी। पत्रकारों ने बदसलूकी करते हुए जाधव की मां और पत्नी से असहज करने वाले सवाल भी पूछे थे। इस बात को अब पाक सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी मानते हुए सही करार दिया है। जबकि इसी मामले में पाक पत्रकारों ने सीधा आरोप पाक विदेश मंत्रालय पर ही लगाया है।
पाक के कुछ पत्रकारों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व नौसैनिक अधिकारी से मुलाकात के बाद बाहर आईं उनकी पत्नी और मां से पत्रकारों ने असहज करने वाले सवाल पूछना और पीछा करना विदेश मंत्रालय की योजना का ही हिस्सा था। बेनजीर शाह ने कहा कि जाधव की पत्नी और मां के साथ जो सलूक हुआ, वह उस दृश्य को बयां भी नहीं कर सकती हैं। पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी को मानवीय आधार पर उनसे मुलाकात कराने की बात कही थी। लेकिन, शीशे की आड़ में और इंटरकॉम के जरिए ही बात करने का मौका देने पर वह घिर गया है। यही नहीं मुलाकात से पहले जाधव की मां और पत्नी के कपड़े तक बदलवा दिए गए।
No words for the Pakistani journalists who think heckling and harassing a 70-year-old woman is the best way to express patriotism. https://t.co/YOyFfyYOfF
— Benazir Shah (@Benazir_Shah) December 27, 2017
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो में यह साफ तौर पर दिखता है कि कैसे पाकिस्तान के पत्रकार पीछा करते हैं और असहज करने वाले सवाल पूछते हैं। इस मामले में "डॉन" अखबार के सीनियर पत्रकार हसन बेलाल जैदी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जाधव की पत्नी और मां का पीछा करने की योजना पहले से तैयार की थी। यही नहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद मंत्रालय की ओर से पत्रकारों को धन्यवाद भी कहा गया।
Reporters shouted taunts and slogans at the two women, said they were related to a killer who has blood on his hands. FO even messaged reporters to thank them for "job well done".
— Mighty (@mightyobvious) December 26, 2017
Conduct unbecoming of journalists was on display that day... https://t.co/bNLczGBacb
जाधव की मां पर आरोप लगाने वाला एक सवाल पूछते हुए पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कहा, "आप एक दहशतगर्द की मां हैं, क्या कहना चाहती हैं इस बारे में?" एक अन्य ने पूछा, "आपका बेटा सैकड़ों पाकिस्तानियों का कातिल है, आप जवाब दें। आप भाग क्यों रहे हैं?" हालांकि पाकिस्तान में ही ऐसे भी कई पत्रकार हैं, जिन्होंने अपने साथियों की पीछा किए जाने की हरकत की निंदा की है।
Somedays we do a story tht disgusts us. Today was one such day. But it wasnt cuz of what I covered. Rather it was cuz of how my fellow journos behaved with mother wife of #KulbushanJadhav whn they left FO building. They shouted taunts. It was very shameful
— Taha Siddiqui (@TahaSSiddiqui) December 25, 2017
WION न्यूज के पाकिस्तान ब्यूरो चीफ ताहा सिद्दीकी ने कहा कि वह उस कृत्य से घृणा करते हैं, जो उनके साथी पत्रकारों ने किया।
Created On :   28 Dec 2017 6:12 PM IST