करतापुर कॉरिडोर : शिलान्यास के लिए पाक से आया न्योता, सुषमा ने कहा- धन्यवाद
- करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह के लिए पाकिस्तान ने भेजा सुषमा स्वराज को न्योता
- भारत सरकार की ओर से केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी होंगे कार्यक्रम में शामिल
- सुषमा ने शिलान्यास समारोह में आमंत्रण के लिए पाकिस्तान को दिया धन्यवाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह के लिए पाकिस्तान की ओर से आए न्योते पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक विदेश मंत्री को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते वे इस कार्यक्रम में नहीं आ सकेंगी लेकिन भारत सरकार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंग पुरी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Responding to the invitation of Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi to attend the opening ceremony of Kartarpur Sahib corridor, EAM Sushma Swaraj writes,"We"ll be sending Union Ministers Harsimrat Kaur Badal Hardeep Singh Puri as GoI"s representative to the event." pic.twitter.com/45UwlLZJ2N
— ANI (@ANI) November 24, 2018
बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सुषमा स्वराज, पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा था। कुरैशी ने ट्वीट कर लिखा था, "पाकिस्तान की ओर से मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।"
On behalf of Pakistan I have extended an invitation to External Affairs Minister Sushma Swaraj @SushmaSwaraj ,Capt Amarinder Singh @capt_amarinder Navjot Singh Sidhu @sherryontopp to attend the groundbreaking ceremony at #Kartarpura on 28 Nov, 2018.#PakistanKartarpuraSpirit
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) November 24, 2018
गौरतलब है कि पाकिस्तान में 28 नवंबर यानी बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास का कार्यक्रम होना है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इस गलियारे का शिलान्यास करेंगे। इधर भारत में 26 नवंबर को ही इस कॉरिडोर का शिलान्यास हो जाएगा। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गुरदासपुर के मान गांव में इसका शिलान्यास करेंगे। इस कॉरिडोर का निर्माण भारत-पाकिस्तान मिलकर करेंगे ताकि भारत के सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेक सकें।
Created On :   24 Nov 2018 11:49 PM IST