घुसपैठ नाकाम हुई तो वीजा देकर आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है पाकिस्तान

Pakistan is giving training to terrorists by giving visa
घुसपैठ नाकाम हुई तो वीजा देकर आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है पाकिस्तान
घुसपैठ नाकाम हुई तो वीजा देकर आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान से लगती हुई सीमा पर भारतीय सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी के बाद आतंकियों की घुसपैठ लगभग बंद हो गई है। पाकिस्तान ने अब इसका नया तोड़ निकाल लिया है। वह अब कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए भटके हुए भारतीय युवकों को वीजा देकर आतंकी ट्रेनिंग दे रहा है। इस बात का खुलासा बारामुला में 2 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया है। इनके पास से पाकिस्तान का वीजा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आतंकियों ने बताया है कि उन्हें दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा वीजा जारी किया गया था।

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के तहत दोनों आतंकियों की गिरफ्तार हुई है। आतंकियों की पहचान करीरी के रहने वाले अब्दुल मजीद भट और पाटन के मोहम्मद अशरफ मीर के तौर पर हुई है। इन दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि घाटी में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान में ट्रेनिंग को लेकर उन्हें वैध वीजा मिला था। आतंकियों ने यह भी बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान में पाकिस्तानी लड़कों के साथ प्रशिक्षण हासिल किया। उनमें से ज्यादातर युवक बलूचिस्तान के रहने वाले थे और इसमें दस साल की उम्र तक के लड़के शामिल थे।

आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौटने के तुरंत बाद दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। पता चला है कि आतंकियों का ट्रेनिंग कैम्प पाकिस्तान के बर्मा टाउन के नजदीक है और हंजाला, अदनान और उमर का नाम के आतंकी कमांडर इसका संचालन कर रहे हैं। अन्य आतंकी जो युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं वे ओसामा, नवीद और हतफ नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।"

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस.पी.वैद्य ने इस मामले पर कहा है कि सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा कड़ी कर दिए जाने के बाद पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ नहीं करा पा रहा है। इसलिए पड़ोसी देश आतंकी गतिविधियों के लिए वैध वीजा का सहारा ले रहा है।
 

Created On :   3 Feb 2018 9:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story