बातचीत के लिए भीख नहीं मांग रहा है पाकिस्तान : अब्दुल बासित

Pakistan is not seeking begging for talks: Abdul Basit
बातचीत के लिए भीख नहीं मांग रहा है पाकिस्तान : अब्दुल बासित
बातचीत के लिए भीख नहीं मांग रहा है पाकिस्तान : अब्दुल बासित

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव और आपसी रिश्तों में आई खटास पर आज शुक्रवार पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित का बयान आया है. भारत-पाकिस्तान के बीच ठप पड़ी बातचीत पर अब्दुल बासित ने दिल्ली में कहा कि पाकिस्तान भारत से बातचीत के लिए भीख नहीं मांग रहा है. उन्होंने कहा कि रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए बातचीत जरूरी है, लेकिन बातचीत की पहले अकेले पाकिस्तान नहीं करेगा, भारत को भी आगे आना होगा.

कश्मीर में फैली अशांति पर बासित बोले कि कश्मीर समस्या को हल किए बिना दक्षिण एशिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीके से हल चाहता है, जोकि दोनों देशों के बीच बातचीत के बिना संभव नहीं है. बासित ने कहा कि यूएन प्रस्ताव और क्षेत्र के लोगों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए कश्मीर मुद्दे का समाधान होना चाहिए.

Created On :   23 Jun 2017 7:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story