नए वीडियो में बोले जाधव- 'मैं यहां ठीक हूं, मुझे कोई नुकसान नहीं'

Pakistan releases another confessional video of Kulbhushan Jadhav
नए वीडियो में बोले जाधव- 'मैं यहां ठीक हूं, मुझे कोई नुकसान नहीं'
नए वीडियो में बोले जाधव- 'मैं यहां ठीक हूं, मुझे कोई नुकसान नहीं'

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। जासूसी के आरोप में बंद कुलभूषण जाधव का एक और वीडियो पाकिस्तान ने आज जारी किया। इस वीडियो में कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। इस वीडियो में कुलभूषण जाधव ने खुदको इंडियन नेवी का कमीशंड ऑफिसर बताया है और साथ ही कहा है कि उनकी मां और पत्नी के डरे होने के पीछे भारत का हाथ है। बता दें कि हाल ही में कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी ने इस्लामाबाद में मुलाकात की है और इसके बाद ही पाकिस्तान की तरफ से ये वीडियो जारी किया गया है।


और क्या कहा कुलभूषण ने? 

पाकिस्तान की तरफ से जारी किए गए इस प्रोपेगैंडा वीडियो में कुलभूषण जाधव कह रहे हैं कि "मेरी चिंता मत करो मां। ये लोग (पाकिस्तान) मेरा अच्छे से ख्याल रख रहे हैं और मुझे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।" जाधव ने कहा कि "जब उनकी मां और पत्नी उनसे मिलने इस्लामाबाद आए, तो वो काफी डरे हुए दिख रहे थे। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों? लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे फ्लाइट में ही डरा-धमकाकर लाया गया हो।" जाधव ने ये भी कहा कि "मैं भारत के लोगों, भारत सरकार और इंडियन नेवी को बता देना चाहता हूं कि मैं इंडियन नेवी का कमीशंड ऑफिसर हूं।" कुलभूषण जाधव ने भारत पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि मुलाकात के बाद भारतीय अधिकारी उनकी मां और पत्नी के साथ चिल्ला-चिल्लाकर बातें कर रहे थे।

 



25 दिसंबर को जाधव से मिली थी उनकी मां-पत्नी

बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर को ही पाकिस्तान में बंद कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात में पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया। दरअसल, जब कुलभूषण की मां और पत्नी उनसे मिलने पाकिस्तानी उच्चायुक्त पहुंची, तो पहले तो उनसे उनके कपड़े बदलवाकर सलवार-सूट पहनाया गया। यहां तक कि उनकी बिंदी, चूड़ियां, मंगलसूत्र और सैंडिल भी पाकिस्तान ने उतरवा लिए थे। इसके अलावा मुलाकात के नाम पर बीच में शीशे की दीवार बना दी गई। साथ ही कुलभूषण की मां और पत्नी को काफी देर तक मीडिया वालों के सामने खड़ा रखा गया और उनसे बेहूदे सवाल किए गए। गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने पिछली साल गिरफ्तार कर लिया था। पाकिस्तान उन्हें भारत की इंटिलिजेंस एजेंसी "रॉ" का एजेंट बताती है, जबकि भारत का कहना है कि वो नेवी के रिटायर्ड अफसर हैं।

सुषमा ने दिया संसद में जवाब

पाकिस्तान की इस शर्मनाक हरकत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई "बदसलूकी" पर पाकिस्तान को जवाब दिया। सुषमा स्वराज ने कहा कि "जाधव की मां और पत्नी के बिंदी और मंगलसूत्र तक उतरवा लिए। सुहागिनों को विधवा की तरह पेश किया गया। उन्हें इस तरह देख, जाधव ने अपनी मां से पूछा कि बाबा तो ठीक है न? इससे ज्यादा बेअदगी की इंतहा नहीं हो सकती।" सुषमा ने आगे कहा था कि "पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी के जूते उतरवा लिए और चप्पल देकर भेजा। पाक का कहना था कि उनके जूतों में रिकॉर्डर, कैमरा या चिप लगी हो सकती है। इन्हीं जूतों को पहनकर वो दोनों दो-दो फ्लाइट पकड़कर इस्लामाबाद पहुंची। फ्लाइट में तो किसी को कुछ नजर नहीं आया, लेकिन पाकिस्तान को नजर आ गया।" उन्होंने कहा कि अगर पाक मीडिया को उनके जूतों में कुछ दिख रहा था, तो उन्होंने सबके सामने ही इस बात को क्यों नहीं उठाया? विदेश मंत्री ने आगे कहा कि "पाकिस्तान ने जाधव परिवार के मानव अधिकारों का उल्लंघन किया है, इसलिए इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।" सुषमा स्वराज ने बताया कि भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर को इस बारे में नहीं पता था, नहीं तो वो उसी वक्त पाक की इस हरकत का जवाब देते।

पाकिस्तान ने कहा- इंसानियत के नाते कराई थी मुलाकात

वहीं सुषमा स्वराज के बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी एक बयान जारी कर पाकिस्तान का बचाव किया। आसिफ ने अपने बयान में कहा कि "कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात 25 दिसंबर को हुई। इस मुलाकात का मकसद इंसानियत के नाते जाधव को उनके परिवार वालों से मिलवाना था। ये मुलाकात काफी सफल भी हुई। अगर आप इस मुलाकात की तारीफ नहीं कर सकते, तो इसे झुठलाएं भी नहीं।" पाकिस्तान ने कहा है कि "मुलाकात के बाद जाधव की मां और पत्नी ने पाक का शुक्रिया भी किया, लेकिन इसके 24 घंटे बाद भारत ने पाकिस्तान पर निराधार और अफसोसजनक आरोप लगाए। जिससे माहौल खराब होता है।" इसके आगे ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि इस मुलाकात से पहले भारतीय अधिकारियों को सारी जानकारी दे दी गई थी और जाधव की मां-पत्नी के साथ जो भी व्यवहार किया गया वो सुरक्षा कारणों की वजह से किया गया था। इसके पीछे पाकिस्तान ने तर्क दिया है कि एयरपोर्ट पर भी ईसाईयों के क्रॉस और मुस्लिम महिलाओं के हिजाब उतरवा लिए जाते हैं। पाकिस्तान ने कहा था कि "मुलाकात से पहले सुरक्षा जांच जरूरी थी और दोनों देशों के बीच इस पर पहले ही सहमति बन गई थी। हमने मेहमानों के साथ बेहद सम्मानजनक व्यवहार किया। कपड़े बदलवाने और बिंदी- मंगलसूत्र उतरवाने का फैसला पूरी तरह से सुरक्षा कारणों से लिया गया। मुलाकात के बाद उनका सामान उन्हें लौटा भी दिया गया।" 

Created On :   4 Jan 2018 2:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story