जाधव की पत्नी की जूतियों से डरा पाक, जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। कुलभूषण जाधव से मां और पत्नी की मुलाकात के दौरान जमा की गई जूतियों की पाकिस्तान अब फॉरेंसिक जांच कराने जा रहा है। बता दें कि जाधव से जब उनकी पत्नी की मुलाकात कराई गई थी तो उनके साथ पाक ने अनैतिक रवैये की बात सामने आई थी। मुलाकात के दौरान जाधव की मां-पत्नी के कपड़े बदलवा दिए गए और मंगलसूत्र, चूड़ी-बिंदी और जूते तक उतरवा लिए गए थे। जाधव की पत्नी की जूतियां मुलाकात के बाद भी वापस नहीं दी गई।
बताया जा रहा है कि जाधव की पत्नी की जूतियों को पाक सरकार द्वारा फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजी गईं हैं। इस मामले पर पाक के अधिकारी ने जूतियों में संदिग्ध वस्तु की बात कही और बताया कि उन्हें संदेह है कि उनमें कुछ था इसलिए उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
जाधव की पत्नी और मां के साथ अनैतिक रवैये और जूतियां वापस न देने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रया दी थी। इसके बाद पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया कि उन्होंने जूतियां इस लिए वापस नहीं की क्यों कि वे सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जूतियों में जो धातु की वस्तु पाई गई वो कैमरा या रिकॉर्डिंग चिप तो नहीं। इसलिए इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
भारत के दावों को पाक ने किया खारिज
पाकिस्तान के एक समाचार पत्र में कहा गया है कि जाधव की पत्नी की जूतियों को सुरक्षा के मद्देनजर जमा किया गया था। साथ ही जूतियों में ‘धातु की वस्तु’ पाई गई। जिस कारण उन्हें वापस नहीं की गईं। पाकिस्तान ने भारत के उन दावों को भी खारिज किया कि जाधव की पत्नी और मां को प्रताड़ित किया गया।
मुलाकात में बदसलूकी की बात आई थी सामने
पाक जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के दौरान पाकिस्तान की ओर से कई गई बदसलूकी सामने आई थी। मुलाकात के दौरान जाधव की मां-पत्नी के कपड़े बदलवा दिए गए और मंगलसूत्र, चूड़ी-बिंदी और जूते तक उतरवा लिए गए थे जो वापस भी नहीं किए गए। मुलाकात के दौरान जाधव को मराठी में बात नहीं करने दी गई। इतना ही नहीं जाधव और उनकी मां और पत्नी के बीच कांच भी लगाया गया था। जिसपर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी।
Created On :   27 Dec 2017 6:53 PM IST