यूपी: पंचायत का फैसला, दूल्हे संग जाएंगे सिर्फ 5 बाराती, 151 रुपये में होगी शादी

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। वैसे तो आपने पंचायतों के कई तरह के फरमान सुने होंगे, जिनमें कुछ पर विवाद होता है तो कई सार्थक होते हैं। हाल ही में एक फैसला उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लिया गया है। बिजनौर के बेगावाला में हुई मुस्लिम समाज की पंचायत ने शादियों पर लड़की वालों को दिक्कतों से बचाने के लिए दूल्हे के संग सिर्फ पांच बाराती ले जाने का फैसला सुनाया है। साथ ही सभी रस्मे 151 रुपये में पूरी करने को कहा है। इस फैसले के तहत शादी के दौरान बैंड, वीडियोग्राफी और डीजे पर भी पूरी तरह से रोक है। पंचायत ने शोक के मौके पर अच्छे पकवान बनवाने पर भी रोक लगा दी है।
बता दें कि गांव मोहम्मदपुर मंडावली स्थित मदरसा जियाउल इस्लाम में शनिवार को इदरीसी, झोझा, सलमानी और धोबी समाज की पंचायत आयोजित की गई, जिसमें शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची और उससे लड़की के परिजनों को होने वाली दिक्कतों पर विचार किया गया। पंचायत में लोगों ने अपनी राय रखी। इसमें शामिल टीचर मोहम्मद सलीम ने कहा कि शादियों में फिजूलखर्ची पर बंदिश के लिए सभी को आगे आना चाहिए। लंबे विचार-विमर्श के बाद पंचायत ने फैसला किया कि अब बारात में दूल्हे के संग केवल पांच बाराती ही जाएंगे। डीजे, बैंड और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जानी चाहिए।
151 रुपये में सभी रस्में
पंचायत के फैसले में सबसे प्रमुखता से शादी के दौरान पांच जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में 151 रुपये में रिश्ते की सभी रस्में पूरी करने की बात उठी। जिसे सभी ने मान लिया। इस रस्म के दौरान लड़का और लड़की पक्ष के बीच कोई लेन-देन नहीं होगा। वहीं लड़की पक्ष भी निकाह की रस्म पूरी होने के बाद ही बिना दिखावा किए दहेज के रूप में सिर्फ जोड़े को जरूरत का सामान देगा।
Created On :   29 Oct 2017 7:43 PM IST