'मंदिर तो घुम आए, अब मोदी जी की तरह बिना अन्न खाए नौ दिन उपवास करके दिखाइये'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मंदिर यात्रा पर अभिनेता बीजेपी सांसद परेश रावल ने चुटकी ली है। उन्होंने एक ट्वीट कर उन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी की तरह नौ दिन तक बिना कुछ खाए उपवास रखने का चैलेंज दिया है। परेश रावल ने ट्वीट किया, "मंदिर मंदिर तो घुम आये अब @narendramodi की तरह बीना अन्न का दाना खाये नौ दीन उपवास भी करके दिखाइये राहुल जी ! तो हो जाये !!!"
मंदिर मंदिर तो घुम आये अब @narendramodi की तरह बीना अन्न का दाना खाये नाै दीन उपवास भी करके दिखाइये राहुल जी ! तो हो जाये !!!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 4, 2017
गौरतलब है कि राहुल गांधी अपने हर गुजरात दौरे की शुरुआत किसी न किसी मंदिर के दर्शन के साथ कर रहे हैं। अब तक वे कईं मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे हिन्दू वोटरों को लुभाने के रूप में देख रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी कांग्रेस पर लगे एंटी हिन्दू का टैग हटवाने के लिए मंदिर दर्शन कर रहे हैं।
बहरहाल उनकी मंदिर यात्रा जारी है। और उनकी इस यात्रा पर कांग्रेस-बीजेपी आपस में आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। परेश रावल का ताजा ट्वीट भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ा रहा है। देखें परेश रावल के इस ट्वीट के रिप्लाई में सोशल मीडिया यूजर्स ने किस तरह रिएक्ट किया है।
मंदिर मंदिर बात चली है पता चला है ,
अरे शिवजी को नया भक्त मिला है , भक्त मिला है।
— Pravinda Sahu (@pravisah) December 4, 2017
सुना है अगर पालतु कुत्ते का नाम परेश रखा जाये,ताे वाे बडे ही वफादारी से अपना काम करता है..
— Siddhu (@SiddharthWank17) December 4, 2017
दूध की मेरी बोतल छीनी जबरदस्ती मुझे बड़ा किया,चमचो को खुश करने को नामांकन मेरा भरा गया,मोदी जी की बात मानी कांग्रेस मुक्त भारत किया,गुजरात में भी कमल खिलाऊँ अध्यक्ष इसीलिए मैं चुना गया ।।#oksorry #जय_हो_नए_वाले_अध्यक्ष_की
— बदमाश छोरो (@Bannaji04) December 4, 2017
मंदिर से घूम कर आने के बाद अमरेली के सर्किट हाउस में चिकन टिक्का खाने के पहले जनेऊधारी ब्राह्मण @OfficeOfRG ने जनेऊ तो उतारी ही नहीं.!!
ऐसे कैसे जनेऊधारी ब्राह्मण हैं भाई....??
pic.twitter.com/BxrDmQuqIM
— सिद्धार्थ पाण्डेय (@Siddharthaa_) December 4, 2017
Created On :   4 Dec 2017 11:08 PM IST