संसद हमले और पुलवामा कांड की पूरी जांच हो : कमल नाथ

Parliament attack and Pulwama scandal to be fully investigated: Kamal Nath
संसद हमले और पुलवामा कांड की पूरी जांच हो : कमल नाथ
संसद हमले और पुलवामा कांड की पूरी जांच हो : कमल नाथ
हाईलाइट
  • संसद हमले और पुलवामा कांड की पूरी जांच हो : कमल नाथ

भोपाल, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जम्मू एवं कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह के आतंकवादियोंे से रिश्ते के सबूत सामने आने के बाद संसद पर हमले और पुलवामा कांड की पूरी जांच कराए जाने की मांग की है।

कमल नाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, जम्मू-कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह को आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया। दविंदर सिंह की संसद हमले व पुलवामा कांड में भी संदिग्ध भूमिका की बातें निरंतर सामने आ रही हैं। यह एक बड़ी खुफिया विफलता का मामला है, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ पिछले दिनों जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी के आतंकवादियों के साथ संबंधों का नित नया खुलासा हो रहा है।

Created On :   16 Jan 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story