MP : प्रथम अनुपूरक अनुमान में किसानों के लिए खास तोहफा

Passed budget in MP Assembly, special gift for farmers
MP : प्रथम अनुपूरक अनुमान में किसानों के लिए खास तोहफा
MP : प्रथम अनुपूरक अनुमान में किसानों के लिए खास तोहफा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मंगलवार को वित्त मंत्री जयंत मलैया ने पहले पूरक बजट पर चली चर्चा के जवाब में कहा कि एमपी सरकार ने राज्य के चहुंमुखी विकास के लिये पहले अनुपूरक अनुमान वर्ष 2017-18 में आवश्यकतानुसार पर्याप्त प्रावधान किये हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि का सही मूल्य दिलाने के उद्देश्य से 1000 करोड़ रुपये का Agricultural value stabilization fund बनाया गया है। इसमें राज्य Marketing development fund से 500 करोड़ और बाकी 500 करोड़ के लिये ऋण स्‍वीकृत 40 करोड़ का प्रावधान प्रथम अनुपूरक बजट में किया गया है। 

श्री मलैया ने बताया कि नगरों में पीएम आवास योजना में 559 करोड़ रुपये, मंत्रालय विस्तार परियोजना के लिये 76.91 करोड़ और स्मॉर्ट सिटी योजनाओं के लिये 700 करोड़ रुपये का Provision किया गया है। एमपी सरकार द्वारा Electricity वितरण कम्पनियों के लिये टेरिफ सब्सिडी के लिए 595 करोड़ रुपये, नि:शुल्क Electricity प्रदाय के लिए 10 करोड़ और वर्ष 2017-18 में extra सब्सिडी देने के उद्देश्य से 805 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। श्री मलैया ने बताया कि विपणन संघ को प्याज खरीदी में हुई हानि की भरपाई के लिये 580 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक में प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही खाद्य प्रसंस्करण प्रक्षेत्रों की विकास योजनाओं के लिये 50 करोड़, नर्मदा-मालवा-गंभीर लिंक उदवहन सिंचाई योजनाओं के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सदन ने 5 हजार 52 करोड़ 53 लाख 47 हजार 200 रुपये की प्रथम अनुपूरक अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

Created On :   25 July 2017 12:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story