लखनऊ से दिल्ली जा रही एयरलाइंस में क्रू मेंबर संग छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

passenger arrested on charges of molesting a cabin crew member of vistara airlines
लखनऊ से दिल्ली जा रही एयरलाइंस में क्रू मेंबर संग छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ से दिल्ली जा रही एयरलाइंस में क्रू मेंबर संग छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइंस में एक यात्री को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यात्री पर आरोप है कि उसने केबिन क्रू की एक महिला सदस्य के साथ एयरलाइंस के अंदर छेड़छाड़ की। 62 वर्षीय आरोपी कारोबारी है। घटना 24 मार्च की है। एयर विस्तारा के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ हमने मामले की जानकारी पुलिस और अन्य संबंधित प्राधिकारों को दी है। प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।’’

पुलिस ने बताया कि घटना तब की है जब यात्री विमान से उतर रहे थे। इसी दौरान विमान में सवार महाराष्‍ट्र का राजीव कुमार दानी विमान में बैठा रहा और सबसे आखिर में उतरा। राजीव ने विमान से उतरने के दौरान मेघालय की रहने वाली महिला को कई बार छूने की कोशिश की। आरोपी राजीव की हर हरकत विमान में लगे कैमरे में कैद हो गई। शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी राजीव वसंत दानी को दिल्ली पुलिस ने हवाईअड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों विस्‍तारा एयरलाइंस में अभिनेत्री जायरा वसीम से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी।

एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा है कि वो अपने किसी भी पैसेंजर के खराब व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते और न ही उसे बढ़ावा देते हैं जिससे उनके कर्मचारियों और अन्य यात्रियों को खतरा हो। प्रवक्ता ने कहा कि एयर विस्तारा यात्रियों के अपमानजनक और बेलगाम बर्ताव को बर्दाश्त नहीं करेगी जिससे एयरलाइन के कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा जोखिम में पड़े या फिर उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ होता हो। 
 

Created On :   28 March 2018 4:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story