PNB Scam: घोटालेबाजों के पासपोर्ट 4 हफ्तों के लिए सस्पेंड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 11 हजार 400 करोड़ रुपए के स्कैम को अंजाम देकर देश से भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके सहयोगी मेहुल चौकसी का पासपोर्ट संस्पेंड कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। निलंबन की ये कार्रवाई 4 हफ्तों के लिए की गई है। मंत्रालय ने उनसे इस पर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। गौरतलब है कि इस घोटाले के सामने आने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने एक बयान में कहा था कि सरकार नीरव मोदी के पासपोर्ट को रद्द करने की कार्रवाई कर रही है।
जवाब नहीं आया तो रद्द होगा पासपोर्ट
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सलाह पर विदेश मंत्रालय के तहत आने वाले पासपोर्ट कार्यालय ने शुक्रवार को नीरव दीपक मोदी और मेहुल चिनुभाई चोकसी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई पासपोर्ट अधिनियम की धारा 10 (ए) के तहत की गई है। पासपोर्ट को निलंबित करने का ऐलान करते हुए मंत्रालय ने कहा कि पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 10 (3) (सी) के तहत उन्हें यह जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है कि उनका पासपोर्ट जब्त या रद्द क्यों नहीं किया जाए। बयान में आगे कहा गया, ‘अगर वे दिए गए समय में जवाब देने में विफल रहते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उनके पास कोई जवाब नहीं है और विदेश मंत्रालय (पासपोर्ट) रद्द करने पर आगे बढ़ेगा।"
डिफ्यूजन नोटिस जारी
नीरव मोदी और उनकी फैमिली के खिलाफ इंटरपोल ने डिफ्यूजन नोटिस भी जारी कर दिया है। डिफ्यूजन नोटिस के तहत इंटरपोल की नोडल एजेंसी CBI ने इंटरपोल के सभी सदस्य देशों से नीरव मोदी और अन्य सदस्यों को पकड़वाने में सहयोग की अपील की है। नीरव मोदी के फैमिली मेंम्बर में नीरव की पत्नी एमी मोदी, भाई निशाल मोदी और मेहुल चौकसी शामिल हैं। हालांकि घोटालेबाज नीरव मोदी की तरह, पत्नी अमि मोदी, मामा मेहुल चौकसी और भाई निशाल मोदी विदेश भाग चुके हैं।
ED का छापा जारी
इससे पहले गुरुवार को नीरव मोदी के ठिकानों पर हुई कार्रवाई में ED ने नीरव मोदी की 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। मुंबई के काला घोड़ा इलाके में नीरव मोदी के शोरूम में कल से छापेमारी चल रही है। अभी भी ईडी के अधिकारी वहां मौजूद हैं जो कल से कार्रवाई में लगे हैं. नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. इसके अलावा मेहुल चौकसे के गीतांजलि ग्रुप के 6 राज्यों में 20 ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है।
Created On :   16 Feb 2018 6:58 PM IST