कांग्रेस कहती है 'स्कूल चले हम', बीजेपी कहती है 'चलो पकौड़ा तले हम' : हार्दिक पटेल

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के पकौड़ा वाले बयान पर निशाना साधा है। हार्दिक पटेल ने शनिवार को एक के बाद एक दो ट्वीट कर लिखा है, "कोंग्रेस के टाइम में एक सूत्र था- चलो स्कूल चले हम, अभी भाजपा के टाइम में सूत्र है- चलो पकौड़ा तले हम" उन्होंने अपने अगले ट्वीट में पीएम को पकौड़ा मैन बताया है। उन्होंने लिखा है, बोलते हुए लिखा, "पहले तो वो CM (चाय मैन) थे, अब वो PM (पकौड़ा मैन) हैं।"
कोंग्रेस के टाइम में एक सूत्र था
— Hardik Patel (@HardikPatel_) February 10, 2018
“ चलो स्कूल चले हम “
अभी भाजपा के टाइम में सूत्र है
“ चलो पकौड़ा तले हम “
पहले तो वो
— Hardik Patel (@HardikPatel_) February 10, 2018
CM (चाय मैन) थे,
अब वो
PM (पकौड़ा मैन) हैं।
गौरतलब है कि पकौड़े पर यह बहस पीएम मोदी के इंटरव्यू से उठी थी। पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पकौड़ा बेचना भी एक प्रकार का रोजगार है और इसे नौकरी सृजन से जोड़कर देखा जा सकता है। उनके इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर तंज कसे थे। सोशल मीडिया से संसद तक इस पर चर्चा जारी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पीएम मोदी का बचाव करते हुए संसद में कहा था कि बेरोजगार रहने से अच्छा है कि लोग पकौड़ा तले।
हाल ही में शिवसेना ने भी अपने मुखपत्र सामना के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पकौड़े वाले बयान पर कहा था कि सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार पकौड़े तल रही है। शिवसेना ने कहा था, "केन्द्र सरकार कश्मीर समेत तमाम अहम मुद्दों से ध्यान भटका रही है। साढ़े तीन साल से सत्ता में रहने के बाद भी मोदी सरकार कश्मीर मुद्दा हल नहीं कर पाई है। पाकिस्तान और उसके आतंकवादी रोज भारत में समस्या खड़ी कर रहे हैं और यहां गंभीर मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए काल्पनिक पकौड़े तले जा रहे हैं।"
Created On :   10 Feb 2018 10:29 PM IST