उच्च आय, शिक्षित वर्गो के लोग शौक पूरा करने में ज्यादा समय निकाल रहे : सर्वे

People from high income, educated classes are taking more time to complete their hobbies: Survey
उच्च आय, शिक्षित वर्गो के लोग शौक पूरा करने में ज्यादा समय निकाल रहे : सर्वे
उच्च आय, शिक्षित वर्गो के लोग शौक पूरा करने में ज्यादा समय निकाल रहे : सर्वे

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। उच्च आय वर्ग और उच्च शिक्षा वाले करीब 50 प्रतिशत लोग कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अपने शौक को पूरा करने के लिए ज्यादा समय निकालने लगे हैं। आईएएनएस सी-वोटर इकोनॉमी बैट्री सर्वे से यह जानकारी मिली।

देशव्यापी सर्वे से यह पता चला कि उच्च शिक्षा समूह वाले 55.7 प्रतिशत और उच्च आय समूह वाले 49.6 प्रतिशत लोग लॉकडाउन के दौरान अपने शौक को पूरा करने के लिए ज्यादा समय खर्च करते हैं।

लैंगिकता की बात करें तो, 25 वर्ष से कम उम्र के 42 प्रतिशत लोग लॉकडाउन के दौरान अपने शौक के लिए ज्यादा समय निकालने लगे हैं। वहीं लॉकडाउन लागू होने के बाद 25 से 45 आयुवर्ग के 39 प्रतिशत लोग यह काम करने लगे हैं।

वहीं अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, कम पढ़े लिखे 30 प्रतिशत लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए समय निकाल रहे हैं, जबकि मध्य शैक्षणिक समूह के 45 प्रतिशत लोग ऐसा कर रहे हैं।

Created On :   16 May 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story